इन 3 शेयरों में बनेगा तगड़ा पैसा, आज जरूर खरीदें; अनिल सिंघवी ने दिया TGT-SL
आज अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए 3 शेयर दिए हैं, जो बढ़िया पैसा बना सकते हैं. इनमें Vodafone Idea, Senco Gold और Signature Global शामिल हैं. आइए ट्रिगर्स के साथ टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस भी जान लेते हैं.
शेयर बाजारों के लिए मंगलवार (13 अगस्त) को मिले-जुले संकेत हैं, हालांकि, घरेलू फंड्स की खरीदारी और मजबूत मैक्रोइकोनॉमिक डेटा के चलते पॉजिटिव सेंटीमेंट बना हुआ है. इस बीच कई शेयरों में कमाई के अच्छे मौके भी बन रहे हैं. अप्रैल-जून तिमाही के लिए लिस्टेड कंपनियों के नतीजे आ रहे हैं. साथ ही ब्रोकरेज रिपोर्ट के दम पर भी स्टॉक्स मे अच्छा मूवमेंट दिख सकता है. आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने Stocks of the Day में ऐसे ही 3 शेयरों पर राय दी है.
आज उन्होंने खरीदारी के लिए 3 शेयर दिए हैं, जो बढ़िया पैसा बना सकते हैं. इनमें Vodafone Idea, Senco Gold और Signature Global शामिल हैं. आइए ट्रिगर्स के साथ टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस भी जान लेते हैं.
Buy Vodafone Idea Futures:
Vodafone Idea के फ्यूचर्स में खरीदारी की सलाह है. स्टॉपलॉस आपको 15.90 पर रखना है. वहीं, टारगेट प्राइस16.30, 16.45, 16.65 का रहेगा. अनुमान के मुताबिक स्थिर नंबर आए हैं. कंपनी ने जो टैरिफ हाइक किया था, उसका असर अगली तिमाही से देखने को मिल सकता है. MSCI Index में शामिल किए जाने पर इसमें खरीदारी आ सकती है.
Buy Senco Gold:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Senco Gold में खरीदारी करके चलें. इसमें आपको स्टॉपलॉस 1010 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1070, 1085, 1100 पर रखा है. कंपनी ने सभी पैमानों पर मजबूत नतीजे पेश किए हैं. इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 82% चढ़ा है. ऐसे में इस स्टॉक में बढ़िया तेजी आ सकती है.
Buy Signature Global:
Signature Global में पैसा लगाने की राय है. इसे 1470, 1485, 1500 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलने की राय है. स्टॉपलॉस आपको 1425 पर रखना है. स्टॉक मजबूत अपट्रेंड में बना हुआ है. ऊपर से ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal की ओर से BUY की राय वाली रिपोर्ट आई है, जिसमें उन्होंने स्टॉक के लिए 2,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जिसके बाद यहां बड़ी खरीदारी आ सकती है.
09:06 AM IST