Grasim Industries, Lupin समेत इन 7 स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, ग्लोबल ब्रोकरेज ने दिए Buy-Sell के टारगेट
Top Global Brokerage Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी, होल्ड या बेचने (Buy, Hold or Sell) की सलाह है. यहां हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इनमें Grasim Industries, Indiabulls Housing जैसे स्टॉक शामिल हैं.
Top Global Brokerage Stocks
Top Global Brokerage Stocks
Top Global Brokerage Stocks: ग्लोबल संकेत दमदार हैं. GIFT Nifty 200 अंकों की मजबूती के साथ 19,700 के पार निकल गया है. एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में भी तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है. इसका असर घरेलू बाजारों पर दिखाई देगा. अच्छी खरीदारी रह सकती है. बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने तिमाही नतीजों, बाजार सेटीमेंट्स और कॉरपोरेट अपडेट्स के दम पर चुनिंदा शेयरों पर अपनी-अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है.
ग्लोबल ब्रोकरेज ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी, होल्ड या बेचने (Buy, Hold or Sell) की सलाह है. यहां हमने ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट से क्वॉलिटी शेयर लिए हैं. इन शेयरों में Grasim Industries, Indiabulls Housing, Manappuram Finance, Lupin, Biocon, Interglobe Aviation, United Spirits, ABFRL शामिल हैं. इन स्टॉक्स पर ग्लोबल ने रेटिंग और टारगेट्स दिए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Grasim Industries
Morgan Stanley on Grasim Industries (CMP: 1929)
Maintain Overweight, Target 1985
Jefferies on Grasim Industries (CMP: 1929)
Maintain Buy, Target 2270
Indiabulls Housing
Morgan Stanley on Indiabulls Housing Finance (CMP: 176)
Maintain Underweight, Target 103
Manappuram Finance
CLSA on Manappuram Finance (CMP: 140)
Maintain Buy, Target raised to 185 from 174
Morgan Stanley on Manappuram Finance (CMP: 140)
Maintain Overweight, Target raised to 200 from 183
BoFA Sec on Manappuram Finance (CMP: 140)
Maintain Buy, Target 182
Lupin
CLSA on Lupin (CMP: 1173)
Downgrade to Sell from Underperform, Target raised to 1010 from 670
HSBC on Lupin (CMP: 1173)
Maintain Hold, Target raised to 1205 from 1101
Biocon
HSBC on Biocon (CMP: 227)
Maintain Hold, Target cut to 245 from 270
Interglobe Aviation
HSBC on Interglobe Aviation (CMP: 2541)
Maintain Buy, Target cut to 3140 from 3230
United Spirits
UBS on United Spirits (CMP: 1045)
Maintain Buy, target raised to 1265 from 1200
ABFRL
Citi On Aditya Birla Fashion and Retail
Maintain Buy, Target 270
08:19 AM IST