Tata Steel, SAIL समेत 4 स्टील शेयरों में क्या करें निवेशक? जानिए ग्लोबल ब्रोकरेज की निवेश स्ट्रैटजी
Stocks to Watch: सेक्टर और कंपनी आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज ने स्टील स्टॉक्स पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. इन स्टॉक्स में Tata Steel, JSW Steel, SAIL और Jindal Steel & Power शामिल है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Watch: बाजार पर दिवाली का जोश देखने को मिल रहा है. घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार (20 अक्टूबर 2022) को लगातार पांचवें दिन बढ़त रही. IT, मेटल, PSU बैंक और FMCG शेयरों में खरीदारी ने बाजार में जोश भरा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 96 अंक चढ़कर 59203 और निफ्टी 52 अंक उछलकर 17564 के स्तर पर बंद हुआ. कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी आई. निफ्टी के सेक्टोरल मेटल इंडेक्स में 1.14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इस बीच, सेक्टर और कंपनी आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज ने स्टील स्टॉक्स पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. इन स्टॉक्स में Tata Steel, JSW Steel, SAIL और Jindal Steel & Power शामिल है.
Tata Steel
Tata Steel के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने Equalweight की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 95 रुपये का है. 20 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 100 रुपये पर बंद हुआ.
JSW Steel
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
JSW Steel के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने Underweight की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 490 रुपये का है. 20 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 628 रुपये पर बंद हुआ.
SAIL
SAIL के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने Equalweight की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 70 रुपये का है. 20 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 79 रुपये पर बंद हुआ.
Jindal Steel & Power
Jindal Steel & Power के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने Underweight की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 345 रुपये का है. 20 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 444 रुपये पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:25 PM IST