Budget Top Picks: अगले बजट तक होगी 82% की धुंआधार कमाई, एक्सपर्ट ने इन स्टॉक्स पर दी BUY की रेटिंग- नोट कर लीजिए TGT
लॉन्ग टर्म के लिहाज से शेयरों पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके आज 5 दमदार क्वालिटी वाले स्टॉक्स हैं. ये स्टॉक्स बजट से अलगे बजट तक की अवधि में पोर्टफोलियो को चहका सकते हैं.
Budget Top Picks: केंद्रीय बजट पेश होने में चंद घंटे ही रह गए हैं. वित्त मंत्री के ऐलानों के साथ आज शेयर बाजार में भी एक्शन की उम्मीद है. ऐसे में मार्केट में भारी उथार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. लेकिन लॉन्ग टर्म के लिहाज से शेयरों पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके आज 5 दमदार क्वालिटी वाले स्टॉक्स हैं. ये स्टॉक्स बजट से अलगे बजट तक की अवधि में पोर्टफोलियो को चहका सकते हैं.
फुटवियर सेक्टर में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस (Motilal Oswal Financial Services) के हेमांग जानी ने एक साल के नजरिए से Metro Brands को चुना है और इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. उन्होंने आगे कहा कि फुटवियर सेक्टर के लिए उनका व्यू काफी पॉजिटिव है. उन्होंने आगे कहा कि फुटवियर सेक्टर में ग्रोथ काफी अच्छी है. हेमांग जानी का कहना है कि इस कंपनी का शेयर 1 साल में अनुमानित टारगेट प्राइस को अचीव कर सकता है.
Metro Brands - Buy
Target Price - 1050
Duration - 1 साल
कंस्ट्रक्शन सेक्टर पर रहेगी फोकस
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
मार्केट एक्सपर्ट और JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने अपनी बजट पिक में IRB Infra को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 27 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. उन्होंने IRB Infra पर अगले 1 साल के नजरिए से ₹350/380 का टारगेट दिया है. एक्सपर्ट ने कहा कि स्टॉक यहां पर आर्बिट चेंज करने के लिए तैयार है. इसलिए IRB Infra को खरीदने की सलाह है. स्टॉक के लिए 260 का स्टॉपलॉस लगाना है. बजट के आसपास इस शेयर में एक अच्छी हलचल देखने को मिल सकती है.
PSP Projects में मिलेगा तगड़ा प्रॉफिट
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका ने अपनी बजट पिक में कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी PSP Projects को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. उन्होंने PSP Projects पर अगले 1 साल के नजरिए से 825 रुपए का टारगेट दिया है.
सिद्धार्थ खेमका का कहना है, बजट के लिए PSP Projects मेरा पसंदीदा स्टॉक है. यह एक डायवर्सिफाइड कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो इंस्टिट्यूशनल, इंडस्ट्रीयल, गवर्नमेंट इंफ्रा और रिजॉल्यूशंस प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. पीएसपी प्रोजेक्ट्स का मजबूत पक्ष उसकी दमदार ऑर्डर बुक, एग्जीक्यूशन कैपेसिटी, क्लीन बैलेंस शीट और बेहतर वर्किंग कैपिटल है.
स्टॉक देगा 25% का रिटर्न
मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने अपनी बजट पिक में KNR कंस्ट्रक्शंस को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में अबतक शेयर में करीब 18 फीसदी की गिरावट आई है.
कंस्ट्रक्शंस सेक्टर में टॉप पिक
उन्होंने KNR कंस्ट्रक्शंस पर अगले 1 साल के नजरिए से 325 का टारगेट दिया है. सुदीप बंद्योपाध्याय का कहना है, बजट के लिए KNR कंस्ट्रक्शंस मेरा पसंदीदा स्टॉक है. कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुत अच्छा टेलविंड है. KNR कंस्ट्रक्शंस का पूरा फोकस रोड पर है और रोड प्रोजेक्ट्स पर सरकार की तरफ से जबरदस्त काम हो रहा है. उम्मीद है कि ये कामकाज जारी रहेंगे.
LIC का शेयर भरेगा पोर्टफोलियो में दम
मार्केट एक्सपर्ट और SMIFS के शरद अवस्थी ने अपनी बजट पिक में LIC को शामिल किया है. अगले बजट तक इस स्टॉक में निवेशकों को 82 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. अवस्थी ने LIC पर अगले 1 साल के नजरिए से 1300 का टारगेट दिया है. LIC देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है. आने वाले बजट में इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़े कुछ फेवरेबल एलान होने की उम्मीद है. अगर मेडिकल इंश्योरेंस और नॉन-लाइफ इंश्योरेंस बेचने का काम भी LIC को मिलता है, तो एडिशनल फायदा होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:07 AM IST