HDFC Bank Stock: कमाई के लिए हो जाएं तैयार, आ गया बड़ा ट्रिगर; अनिल सिंघवी ने दी BUY की राय
HDFC Bank में आज बड़ा मूव दिख सकता है. दरअसल, अगस्त में MSCI Index (Morgan Stanley Capital International) इंडेक्स पर बदलाव होने वाले हैं, और इसमें HDFC Bank के वेटेज में बढ़ोतरी हो सकती है, इससे यहां पर बड़ी खरीदारी दिखने की संभावना है.
Anil Singhvi Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में हल्के करेक्शन के बाद फिर से तेजी आने के आसार हैं. बाजार में मंगलवार को हल्की कमजोरी आई थी, लेकिन बुधवार को मजबूत ग्लोबल संकेत मिल रहे हैं. इस बीच एक दिग्गज स्टॉक है, जिसपर सबकी नजरें बनी हुई हैं. HDFC Bank में आज बड़ा मूव दिख सकता है. दरअसल, अगस्त में MSCI Index (Morgan Stanley Capital International) इंडेक्स पर बदलाव होने वाले हैं, और इसमें HDFC Bank के वेटेज में बढ़ोतरी हो सकती है, इससे यहां पर बड़ी खरीदारी दिखने की संभावना है. इससे यहां पर खरीदारी का राय बन रही है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज इसे अपने Stock of the Day के तौर पर चुना है. उन्होंने कहा कि बैंकिंग शेयरों में फिर से तेजी आने की संभावना है. आप नीचे ट्रिगर, टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस चेक कर सकते हैं.
Buy HDFC Bank Futures:
HDFC Bank के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1712 रुपये पर रखना है और टारगेट प्राइस 1760, 1785, 1800 पर रहेगा. MSCI Index में इसका वेटेज बढ़ने से यहां बुलिश राय बन रही है. वेटेज बढ़ने के बाद बाइंग आती दिखेगी. उम्मीद है कि 3 बिलियन डॉलर की खरीदारी देखने को मिल सकती है.
क्यों चर्चा में है HDFC Bank?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC Bank में जून तिमाही में फॉरेन इन्वेस्टर्स की होल्डिंग 55% से नीचे आ गई है. होल्डिंग अब 55.54 फीसदी से गिरकर 54.83 फीसदी हो गई है. FPI की होल्डिंग कम होने से फॉरेन हेडरूम बढ़ा है. फॉरेन इन्क्लूजन फैक्टर अब 50% से 100% होने का अनुमान है. शेयरहोल्डिंग नीचे आने से बैंक का MSCI इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की उम्मीद है. वेटेज 3.8% से बढ़कर 7.2%-7.5% होने का अनुमान है. वेटेज बढ़ने से $300-$400 करोड़ के इनफ्लो की उम्मीद है. 13 अगस्त को MSCI की घोषणा होगी और 30 अगस्त को एडजस्टमेंट होगा.
09:12 AM IST