ट्रेडिंग के लिए इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की आई स्ट्रैटेजी; ABB India, Paytm, M&M समेत अन्य शेयर शामिल
बाजार की हलचल में कमाई का भी मौका है. इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने चुनिंदा शेयरों को पिक किया है. शेयरों पर रेटिंग और टारगेट दिया है.
शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन है. प्रमुख इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे. रिकॉर्ड हाई के बाद करेक्शन भी देखने को मिल रहा. बाजार की हलचल में कमाई का भी मौका है. इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने चुनिंदा शेयरों को पिक किया है. शेयरों पर रेटिंग और टारगेट दिया है. इन शेयरों ABB India, Paytm, M&M समेत अन्य शामिल हैं.
Nomura on ABB India (CMP: 4985)
Double upgrade to Buy from Neutral, Target raised to 5740 from 3575
Jefferies on ABB India (CMP: 4985)
Maintain buy, Target raised to 6115 from 6085
Jefferies on Asian Paints (CMP: 3002)
Maintain Underperform, Target 2500
Goldman Sachs on Paytm (CMP: 395)
Maintain Neutral, Target cut to 450 from 860
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Citi on Maruti Suzuki (CMP: 11466)
Maintain Buy, Target 14200
CLSA on BPCL (CMP: 633)
Maintain Sell, Target 450
CLSA on HPCL (CMP: 543)
Maintain Sell, Target 360
CLSA on IOCL (CMP: 182)
Maintain Sell, Target 115
Jefferies on HEG (CMP: 1626)
Maintain buy, Target raised to 2300 from 2110
Jefferies on Graphite India (CMP: 546)
Maintain Buy, Target raised to 650 from 543
Nomura on M&M (CMP: 1860)
Maintain Buy, Target 2143
08:42 AM IST