रिकॉर्ड तेजी में बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटेजी, ब्रोकरेज के पसंदीदा ये स्टॉक्स कराएंगे बंपर कमाई
Brokerage Best Stocks: शेयर बाजार में इन दिनों रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहे.
Brokerage Best Stocks: शेयर बाजार में इन दिनों रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहे. बाजार में जारी इस जोरदार तेजी में जबरदस्त कमाई का भी मौका है. इसके लिए ब्रोकरेज फर्म जैसे JP Morgan, Macquarie, Morgan Stanley, CLSA, Nomura, Bernstein और Goldman Sachs ने बेस्ट स्टॉक्स पिक किए हैं, जो लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
ब्रोकरेज फर्म के पसंदीदा शेयर
JP Morgan on Dr Reddy's Laboratoriesn (CMP: 5474)
Maintain Underweight, Target 4610
Macquarie on Dr Reddy's Laboratoriesn (CMP: 5474)
Maintain Outperform, Target 6300
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Morgan Stanley On Infosys (CMP: 1489)
Maintain Overweight, Target 1600
CLSA on ITC (CMP: 452)
Maintain Outperform, Target 483
Morgan Stanley on Dixon Tech (CMP: 6373)
Maintain Buy, Target 4374
Nomura on SBI (CMP: 614)
Maintain Buy, Target 665
Bernstein on Auro Pharma (CMP: 1004)
Maintain Marketperform, Target 980
Goldman Sachs on Godrej Consumer (CMP: 1043)
Maintain Buy, Target 1185
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:46 AM IST