2023 के पहले हफ्ते में मिल रहा है कमाई का धांसू मौका, इन 4 स्टॉक्स में लगाया है पैसा तो पलट सकती है किस्मत!
इस हफ्ते 4 स्मॉल कैप सेक्टर की कंपनियों का एक्स-बोनस डेट है. इन 4 में 3 ऐसे शेयर हैं, जो 2022 में मल्टीबैगर रह चुके हैं.
Bonus share Ex-Date: नए साल की शुरुआत हो गई है. स्टॉक मार्केट के पहले कारोबारी हफ्ते में अगर आप प्रॉफिट की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इस हफ्ते 4 स्मॉल कैप सेक्टर की कंपनियों का एक्स-बोनस डेट है. इन 4 में 3 ऐसे शेयर हैं, जो 2022 में मल्टीबैगर रह चुके हैं. क्योंकि इन शेयरों ने 100% से ज्यादा का रिटर्न केवल 2022 में ही दे दिया. अब अगर 4 शेयरों की बात करें तो वे G M Polyplast, SecUR Credentials, Globe Commercials और Rama Steel Tubes हैं. ऐसे में जरूरी है कि निवेशक बोनस शेयर पाने के लिए एक्स-डेट नोट कर लें.
SecUR Credentials
यह देश के पहली और एकमात्र लिस्टेड बैकग्राउंड वेरिफिकेशन कंपनी है. साथ ही देश के साथ-साथ दुनियाभर में बैंकग्राउंड चेक करने के लिहाज से भी जानीमानी कंपनी है. BSE पर कंपनी का शेयर शुक्रवार को 117.30 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. जबकि 20 दिसंबर को ही शेयर 137.55 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया था. कंपनी ने 3:1 के रेश्यो से बोनस इश्यू का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 जनवरी को फिक्स किया है. एक्स-बोनस डेट भी 4 जनवरी को है.
Rama Steel Tubes
BSE पर कंपनी का शेयर 30 दिसंबर को 166.30 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर ने केवल 2022 में ही शेयरहोल्डर्स को 133% का तगड़ा रिटर्न दिया है. 1,465 करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को खुश होने का एक और मौका दिया है.कंपनी ने 4:1 के रेश्यो से बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. यानी शेयरहोल्डर्स को प्रति एक शेयर 4 शेयर बोनस में मिलेंगे. इसके लिए 6 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है.
Globe Commercials
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ट्रेडिंग और डिस्ट्रिब्युटर्स बिजनेस वाली कंपनी है. BSE पर शुक्रवार को कंपनी का शेयर अपर सर्किट के साथ 52.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. केवल 2022 में ही शेयर ने 126% का तगड़ा रिटर्न दिया है. स्मॉल कैप कंपनी अब बोनस शेयर का ऐलान किया है. कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस में देगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 जनवरी को फिक्स किया है. जबकि एक्स-बोनस डेट 6 जनवरी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
G M Polyplast
यह HIPS, ABS, PET, PP, HDPE शीट और प्रीमियम क्वालिटी की ग्रैनुअल्स बनाने वाली कंपनी है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 5% के अपर सर्किट के साथ 1221.80 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. जो शेयर का 52 वीक हाई भी है. शेयर केवल 2022 में 627% बंपर रिटर्न दिया है. कंपनी अब अपने शेयर होल्डर्स को बोनस शेयर देगी. इसके तहत निवेशकों को हर एख शेयर पर 6 शेयर मिलेंगे. बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जनवरी है.
08:50 PM IST