मार्केट गुरु Anil Singhvi ने खरीदारी और बिकवाली के लिए 3 स्टॉक्स चुने, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock of the Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से 2 और कैश मार्केट से 1 शेयर में खरीदारी और बिकवाली के लिए चुन है, जिनपर इंट्राडे टारगेट और स्टॉपलॉस दिया है.
Stock of the Day: शेयर बाजार में मंगलवार (5 दिसंबर) को मिलाजुला कारोबार देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि FIIs और घरेलू फंड्स दोनों जबरदस्त खरीदारी कर रहे. इसलिए लार्ज, मिड और स्मॉलकैप तीनों में तेजी का ट्रेंड रहेगा. ऐसे में गिरावट पर खरीदारी की राय दी है. इसके लिए उन्होंने वायदा बाजार से 2 और कैश मार्केट से 1 शेयर में खरीदारी और बिकवाली के लिए चुन है, जिनपर इंट्राडे टारगेट और स्टॉपलॉस दिया है.
टूटेगा M&M Finance का स्टॉक
अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में M&M Finance Fut में बिकवाली की राय दी है. शेयर पर 288 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर बेचें. शेयर पर 272 और 270 रुपए का डाउनसाइड टारगेट है. कल शेयर 278.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि नवंबर में डिसबर्समेंट का आंकड़ा सालाना आधार पर अच्छे हैं, जिसमें 16 फीसदी की पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली. हालांकि, मंथली बेस पर केवल 1 फीसदी की ग्रोथ रही. कलेक्शन क्षमता भी ठीकठाक रहा. ऐसे में स्टॉक में करेक्शन देखने को मिल सकता है.
5th December: Stocks of the day #FederalBank #Mahindra #CAMS #StocksToTrade
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) December 5, 2023
Zee Business Live : https://t.co/jSCKBaXNvF pic.twitter.com/Lp3ewmDeWT
CAMS के लिए शॉर्ट और लॉन्ग टर्म टारगेट
मार्केट गुरु ने खरीदारी के लिए CAMS का शेयर चुना है. शेयर पर 2765 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदें. शेयर ऊपर में 2935 और 2975 रुपए का अपसाइड लेवल टच कर सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर को लेकर एक ही दिक्कत थी कि कंपनी के एक प्रोमोटर्स Great Terrain जिसकी हिस्सेदारी 19% थी उनका बेचना था. उन्होंने 4 दिसंबर को 18% स्टेक बेचकर निकल गए. इसमें करीब 92 लाख शेयर 2766 रुपए में बेचे. ब्लॉक डील में बड़े खरीदारी की लिस्ट है. शेयर अगर 2800 और 2850 रुपए के लेवल पर मिले तो और खरीदें.
Federal Bank स्टॉक खरीदें
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में Federal Bank Fut में खरीदारी की राय दी है. शेयर को 151 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 158 और 160 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि बैंकिंग शेयर मजबूत दिख रहे. ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भी शेयर पर कवरेज के साथ खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर 190 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. बता दें कि दमदार स्टॉक दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल है.
08:57 AM IST