लॉन्ग टर्म में निवेश के लिए ब्रोकरेज ने चुने 3 शानदार स्टॉक, भर देगा आपका बैंक अकाउंट
Best Stocks to BUY for Long Term: ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन स्टॉक्स चुने हैं. इन स्टॉक्स में 18% तेजी की उम्मीद है. जानिए टारगेट प्राइस क्या है.
Stocks to BUY for Long Term: शेयर बाजार में बीते हफ्ते गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद साप्ताहिक आधार पर 405 अंक गिरकर 62979 अंकों पर बंद हुआ. बाजार के जानकारों का कहना है कि शॉर्ट टर्म में बाजार में करेक्शन दिख सकता है, लेकिन लॉन्ग टर्म का आउटलुक काफी हेल्दी है. ऐसे में निवेशकों को लॉन्ग टर्म में निवेश की सलाह दी जाती है. ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने 6-18 महीने के लिहाज से 3 बेहतरीन स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में 20 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Welspun India target price
Axis Securities ने टेक्सटाइल सेक्टर से Welspun India को 6-9 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. यह स्टॉक इस समय 92 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए टारगेट 103 रुपए का दिया गया है जो 12 फीसदी ज्यादा है. कॉटन की कीमत में गिरावट का कंपनी को फायदा मिलेगा. ब्रोकरेज ने इसी रेंज में एंट्री की सलाह दी है. कंपनी का 84 फीसदी रेवेन्यू अमेरिका और यूरोप के निर्यात से आता है. यूके के साथ फ्री ट्रेड अग्रीमेंट अंतिम चरण में है. इससे ओवरऑल टेक्सटाइल इंडस्ट्री को फायदा होगा.
Lupin target price
फार्मा सेक्टर से निवेशकों के लिए Lupin का स्टॉक चुना गया है. यह शेयर 858 रुपए के स्तर पर है. अगले 12-18 महीने का टारगेट 950 रुपए का दिया गया है. पुराना टारगेट 825 रुपए का था. टारगेट प्राइस करीब 11 फीसदी है. Spiriva HandiHaler के जेनरिक वर्जन को अमेरिकी बाजार के लिए USFDA से मंजूरी मिल चुकी है. इससे अगले दो सालों में मार्जिन में 100 बेसिस प्वाइंट्स के सुधार की उम्मीद है. कई प्रोडक्ट को अमेरिकी बाजार में लॉन्च भी किया गया है. ब्रोकरेज ने 832 रुपए के स्तर पर एंट्री की सलाह दी है.
RITES Ltd target price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन्फ्रा कंसल्टेंसी कंपनी RITES Ltd में भी खरीद की सलाह है. यह शेयर 380 रुपए के स्तर पर है. अगले 12-18 महीने का टारगेट 450 रुपए का दिया गया है जो 18 फीसदी से ज्यादा है. पुराना टारगेट प्राइस 410 रुपए का था. ब्रोकरेज ने कहा कि एक्सपोर्ट ऑर्डर में सुधार की उम्मीद है. 664 करोड़ रुपए का नया एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है. कंपनी का ऑर्डर बुक हेल्दी है. FY2023 में कंपनी को 3080 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला. 31 मार्च 2023 तक का ऑर्डर बुक 5870 करोड़ रुपए का था. कंसल्टेंसी सर्विसेज बिजनेस में स्टेनेबल ग्रोथ देखा जा रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:36 PM IST