बाजार से कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुना क्वालिटी शेयर, बजट के पहले खरीदने की दी राय; जानें TGT
Budget My Pick सीरीज में मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने इस बजट से पहले पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये स्टॉक है Greaves Cotton. इस पर एक्सपर्ट ने Buy की सलाह दी है.
Budget Stocks to BUY: देश का पूर्ण बजट जल्द ही आने वाला है. इसके पहले शेयर बाजार में तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. बजट के लिहाज से कमाई वाले शेयरों में दांव लगाने का भी ये सही मौका है. मार्केट एक्सपर्ट्स भी निवेशकों के लिए चुन रहे हैं कि किन स्टॉक्स को अभी पोर्टफोलियो में शामिल कर लेना चाहिए, ताकि आपको अच्छा रिटर्न मिल सके.
Budget My Pick सीरीज में मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने इस बजट से पहले पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये स्टॉक है Greaves Cotton. इस पर एक्सपर्ट ने Buy की सलाह दी है. इस स्टॉक पर निवेशकों को 10 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
BUY Greaves Cotton
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. इस स्टॉक में खरीदारी की राय है. अभी ये 169 रुपये के आसपास चल रहा है. इसे 187 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
शीर्ष की डाइवर्सिफाइड इंजीनियरिंग कंपनी है. ऑटोमेटिव सेगमेंट में छोटे इंजन और टू और थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाती है. ऑटोमेटिव सेगमेंट में बेहतरीन कंपनी है. इनके मल्टीब्रैंड रीटेल आउटलेट भी हैं. Greaves Cotton के FY24 के चौथी तिमाही के नतीजे थोड़े निराशाजनक रहे थे, लेकिन अगली कुछ तिमाहियों में Ampere के चलते अच्छे नंबर आ सकते हैं.
हाल ही में इन्होंने हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Nexus लॉन्च किया था, जिसे लेकर अच्छे रिव्यू आए हैं. अगले कुछ महीनों में बिक्री में तेजी आने का अनुमान है. फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Ampere Nexus' को कंपनी की सब्सिडियरी Greaves Electric Mobility ने लॉन्च किया था, इसकी शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपये रखा गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:31 PM IST