Budget से पहले खरीद लें ये 'नवरत्न' Railway Stock, 1 साल में ₹1,000 पर जाएगा भाव
Stocks to BUY before Budget 2024: आनंद राठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी ने RITES में निवेश की सलाह दी है. बजट के पहले आपको ये स्टॉक खरीदकर पोर्टफोलियो में रख लें. इसमें 1 साल में 36 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
Stocks to BUY before Budget 2024: अगले हफ्ते देश का फुल बजट (Budget 2024) आने वाला है. इसके पहले भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए हैं. बाजार में आज सेंसेक्स-निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई भी बनाया है. लेकिन फिलहाल बात उन शेयरों की हो रही है, जिनमें आपको बजट के लिहाज से निवेश करके चलना है. जाहिर है बजट में सरकार की घोषणाओं का असर स्टॉक मार्केट पर दिखाई देगा, खास इंफ्रा, रेलवे और डिफेंस जैसे सेक्टरों के शेयरों पर खास फोकस है क्योंकि सरकार इन सेक्टरों को लेकर बड़े ऐलान कर सकती है.
बजट के पहले खरीदें ये शेयर
ऐसे में आप भी पोर्टफोलियो को बजट के लिहाज से मुनाफा कमाने के लिए तैयार करके रख लीजिए. बजट के पहले हमारी 'Budget My Pick' सीरीज में निवेशकों के लिए मार्केट एक्सपर्ट ऐसे ही स्टॉक्स ढूंढकर ले आए हैं. आनंद राठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी ने RITES में निवेश की सलाह दी है. बजट के पहले आपको ये स्टॉक खरीदकर पोर्टफोलियो में रख लें. इसमें 1 साल में 36 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
RITES Ltd. में खरीदारी की राय
Budget में ऐलान से जो शेयर कमाल कर सकता है, उनमें ये शेयर शामिल है. अभी ये 732 रुपये के आसपास के भाव पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने 1 साल के लिहाज से इस शेयर पर बड़ा टारगेट दिया है. एक्सपर्ट ने इसपर 1,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं, स्टॉपलॉस आपको 650 रुपये पर रखना है. स्टॉक में टेक्निकली डेली और वीकली चार्ट पर बढ़िया ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट बन रहा है. इसके अलावा, सरकार का बजट में इंफ्रा के साथ-साथ रेलवे सेक्टर पर बड़ा फोकस रह सकता है. इससे रेलवे शेयरों में बड़ी हलचल आ सकती है.
RITES Ltd Share Price History
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
वैसे तो आज शेयर 1.46% गिरकर बंद हुआ है. लेकिन इस साल इसने बढ़िया तेजी दिखाई है. पिछले 6 महीनों में ये शेयर 40% चढ़ा है और इस साल अब तक इसमें 45% की तेजी आ चुकी है. पिछले 1 साल में शेयर निवेशकों को 78% का रिटर्न दे चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये ज़ी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:43 PM IST