Budget 2024 Stocks in Focus: किन शेयरों में आ सकती है तेजी, अनिल सिंघवी ने बताया कहां रखें नजर
Budget 2024 Stocks in Focus: ऐसा मानना है कि सरकार का फोकस अभी सोलर, एग्री, रेलवे, लॉजिस्टिक्स, हाउसिंग सेक्टर पर रह सकता है. ऐसे में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि कौन से सेक्टर और शेयर पर नजर रखकर चलना है.
Budget 2024 Stocks in Focus: देश का आम बजट आ रहा है. इस दौरान शेयर बाजार के निवेशकों और ट्रेडर्स की भी नजर बजट की घोषणाओं पर रहेगी. सरकार किन सेक्टरों पर ज्यादा फोकस करेगी, इससे भी बाजार की दिशा तय होगी. ऐसा मानना है कि सरकार का फोकस अभी सोलर, एग्री, रेलवे, लॉजिस्टिक्स, हाउसिंग सेक्टर पर रह सकता है. ऐसे में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि कौन से सेक्टर और शेयर पर नजर रखकर चलना है.
1. लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर के लिए होगा अच्छा बजट
- LIC, HDFC Life, ICICI Pru, SBL Life को फायदा
2. सोलर पावर कंपनियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद
- Borosil Renewable, Tata Power को फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. फर्टिलाइजर सेक्टर को कुछ खास नहीं मिलेगा
- Chambal, Coromandel, RCF, NFL में आएगी मुनाफावसूली
4. रेलवे कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक सेक्टर को बढ़ावा
- Concor, Aegis Logistics, TVS Supply Chain को फायदा
5. मेटल सेक्टर के लिए बजट में कुछ खास नहीं होगा
6. डिफेंस सेक्टर पर उम्मीद के मुताबिक ही कैपेक्स बढ़ेगा
7. PLI स्कीम्स का फायदा Dixon और Amber को फायदा
8. हाउसिंग फॉर ऑल का फायदा पेंट्स, इलेक्ट्रिक वायर और केबल कंपनियों को मिलेगा
- Asian Paints, Berger, Havells, Polycab को फायदा
9. इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस का फायदा सीमेंट और कैपिटल गुड्स कंपनियों को मिलेगा
- L&T, IRB Infra, NCC, Ultratech को फायदा
10. SEZ के नियमों में मिल सकती है ढील
- Jai Corp, RIIL, Adani Port के लिए अच्छा
09:41 AM IST