एक्सपर्ट की सटीक सलाह; पैसा लगाने के लिए इन 3 PSU स्टॉक्स को किया पसंद, कहा - मिलेगा 20% रिटर्न
PSU Stocks to Buy: शेयर बाजार में बुधवार को तेज एक्शन है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की इस नरमी में चुनिंदा शेयर मार्केट एक्सपर्ट के रडार पर हैं.
PSU Stocks to Buy: शेयर बाजार में बुधवार को तेज एक्शन है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की इस नरमी में चुनिंदा शेयर मार्केट एक्सपर्ट के रडार पर हैं. मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने आज 3 सरकारी शेयरों (PSU Stocks) को पिक किया है. उन्होंने लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए इन शेयरों में खरीदारी की राय दी है. उनके पसंदीदा शेयरों में HUDCO, Mazagon Dock और Cochin Shipbuilders शामिल हैं.
शिपिंग स्टॉक्स 20% तक देंगे रिटर्न
चंदन तापड़िया ने कहा कि बाजार में ऊपरी लेवल से करेक्शन देखने को मिल रहा है. इसमें शिपिंग बिल्डर्स कंपनियां बेहतर कर रही हैं. इसमें कोचिन शिपबिल्डर्स, शिपिंग कॉर्पोरेशन जैसे शेयर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन शेयरों में मौजूदा लेवल से 20 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
मार्केट एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए Cochin Shipbuilders को पसंद किया है. शेयर 730 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर को 670 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. आगे शेयर 850 रुपए का लेवल टच करेगा.
मझगांव डॉक में जारी रहेगी तेजी
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
चंदन तापड़िया ने कहा कि पोजीशन पिक के लिए Mazagon Dock खरीदारी करें. इस सेक्टर में काफी एक्शन देखने को मिल रहा है. शेयर टेक्निकल लिहाज से मजबूत दिख रहा है. शेयर को 1930 के आसपास खरीदने की सलाह है. शेयर पर 1825 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. शेयर पर पोजीशनल टारगेट 2100 रुपए का होगा.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 16, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- HUDCO
Positional Term- Mazagon Dock Shipbuilders
Long Term- Cochin Shipyard@AnilSinghvi_ @tapariachandan #StockToBuy pic.twitter.com/kwAu98qUEC
HUDCO का शेयर चमकेगा!
उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए HUDCO में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर में पॉजिटिव एक्शन देखने को मिल रहा है. शेयर करीब 4-5 साल के हाई पर ट्रेड कर रहा है. बड़े वॉल्युम के बाद कंसोलिडेशन से एक बार फिर मोमेंटम देखने को मिल सकता है. शेयर को 69.30 रुपए लेवल पर खरीदें. इसके लिए 66 रुपए का स्टॉपलॉस रहेगा और आगे शेयर 75-77 रुपए तक जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:11 PM IST