Power Stocks चमकाएंगे पोर्टफोलियो, बड़े टारगेट के साथ इन 2 शेयर में कवरेज की शुरुआत
Best Power Stocks to BUY: पावर सेक्टर का आउटलुक दमदार है. ग्लोबल ऐनालिस्ट नोमुरा ने इस सेक्टर की दो कंपनी टाटा पावर और जेएसडब्ल्यू एनर्जी में कवरेज की शुरुआत की है. जानिए पूरी डीटेल.
Best Power Stocks to BUY.
Best Power Stocks to BUY.
Stocks to BUY: जब देश की इकोनॉमी ग्रोथ करती है तो कुछ ऐसे सेक्टर्स होते हैं जहां ऑटोमेटिक तेजी देखी जाती है. पावर भी एक ऐसा ही सेक्टर है. भारत में पर कैपिटा पावर कंजप्शन में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और आगे भी यह बने रहने की उम्मीद है. ग्लोबल ऐनालिस्ट नोमुरा ने इस सेक्टर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. उसका कहना है कि पावर सेक्टर वैल्यु चेन को लेकर तमाम अपॉर्च्युनिटी है. FY24-30 के बीच भारत का पावर कंजप्शन 7% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. ऐनालिस्ट ने सेक्टर की 2 कंपनी टाटा पावर और JSW Energy में कवरेज की शुरुआत की है.
Tata Power Share Price Target
नोमुरा ने Tata Power में कवरेज की शुरुआत की है. BUY रेटिंग के साथ 560 रुपए का बड़ा टारगेट दिया गया है. FY24-27 के बीच कंपनी का EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी का रिन्यूएबल्स एनर्जी को लेकर मेगा प्लान है. RE कैपेसिटी को डबल करने की योजना है. यह कंपनी पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन तीनों वर्टिकल में है. ट्रेडिशनल एनर्जी सोर्स के अलावा यह रिन्यूएबल्स एनर्जी के एंटायर वैल्यु चेन में प्रजेंट है. यह शेयर 440 रुपए की रेंज में है. इस साल अब तक 35% और एक साल में 70% का रिटर्न दिया है.
पावर सेक्टर पर नोमुरा की रिपोर्ट
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 8, 2024
कितना और चमकेगा पावर सेक्टर?
क्यों पावर सेक्टर पर नोमुरा बुलिश?
जानिए पूरी डिटेल्स @AshishZBiz से#Power #PowerSector #PowerShare #StockMarket pic.twitter.com/E1Wxd2ojqb
JSW Energy Share Price Target
नोमुरा ने JSW Energy में भी कवरेज की शुरुआत की है. BUY रेटिंग के साथ 885 रुपए का पहला टारगेट दिया गया है. ब्रोकरेज ने कहा कि FY24-27 के बीच कंपनी का EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 38% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. रिन्यूएबल एनर्जी की मदद से इशकी ऑपरेशनल कैपेसिटी डबल हो जाएगी और मार्जिन रेशियो में सुधार आएगा. यह कंपनी पावर जेनरेशन और ट्रांसमिशन बिजनेस में है. यह शेयर 670 रुपए की रेंज में है. इस साल अब तक 65% और एक साल में 60% का रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:44 AM IST