115% तक रिटर्न के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks, टारगेट समेत जानें पूरी डीटेल
मिडकैप शेयरों में बंपर तेजी है. एक्सपर्ट ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks को चुना है. इन शेयरों में 115% तक तेजी का अनुमान लगाया गया है. जानिए पूरी डीटेल.
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप शेयरों में तेजी जारी है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में NIFTY Midcap 100 ने न्यू ऑल टाइम हाई बनाया और 39450 को पार कर गया. ऑल टाइम हाई बाजार पर निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए क्वॉलिटी स्टॉक्स में खरीदने की सलाह दी जाती है. शेयरखान के एक्सपर्ट जय ठक्कर ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks को चुना है. इन शेयरों में लॉन्ग टर्म, शॉर्ट टर्म और मीडियम टर्म के लिए निवेश की सलाह है.
NBCC Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने एनबीसीसी को चुना है. यह शेयर 52.75 रुपए पर (NBCC Share Price Today) बंद हुआ और कारोबार के दौरान 53.30 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक ने 45 के स्तर को तोड़ा है जो बड़ा अवरोधक था. लॉन्ग टर्म के लिए पहला टारगेट 90 रुपया और दूसरा टारगेट 115 रुपए का है. 41 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस 115 फीसदी तक ज्यादा है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 1, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए शेयरखान के जय ठक्कर के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Trident
Positional Term- Emami
Long Term- NBCC@AnilSinghvi_ @JayThakkar22 #StockToBuy pic.twitter.com/5OEV6ZISrp
NBCC Share Price History
यह एक नवरत्न PSU स्टॉक है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 7.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. एक महीने में 16 फीसदी, तीन महीने में 22 फीसदी, इस साल अब तक 36 फीसदी, एक साल में 55 फीसदी और तीन साल में 98 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Emami Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने इमामी को चुना है. यह शेयर 536 रुपए (Emami Share Price Today) के स्तर पर है. इसके लिए 473 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. मीडियम टर्म का टारगेट 675 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 25 फीसदी से ज्यादा है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में साढ़े चार फीसदी, एक महीने में करीब 16 फीसदी, तीन महीने में 38 फीसदी, इस साल अब तक 26 फीसदी का उछाल आया है.
Trident Share Price Target
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने ट्राइडेंट लिमिटेड को चुना है. यह शेयर शुक्रवार को 8.3 फीसदी उछाल के साथ 39.60 रुपए (Trident Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ. 55 रुपए का टारगेट दिया गया है और 33.30 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है. एक हफ्ते में इस शेयर में 8 फीसदी, एक महीने में 22.6 फीसदी और तीन महीने में 23 फीसदी का उछाला आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:59 PM IST