मिडैकप फिर उछला, एक्सपर्ट ने चुने 3 क्वॉलिटी Midcap Stocks; 22% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट
Best Midcap Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने कहा कि मिडकैप में अब स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन दिखेगा. निवेशकों के लिए तीन बेहतरीन मिडकैप शेयर चुने. जानें टारगेट प्राइस समेत पूरी डीटेल.
Best Midcap Stocks to BUY: मंगलवार को मिडकैप इंडेक्स में 3 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. निचले स्तर बायर हावी हुए लेकिन मन में डर बना रहा जिसके कारण निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 75 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने कहा कि मिडकैप में करेक्शन आ रहा है. अभ इंडेक्स की जगह स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन दिखेगा और निवेशकों को यहां फोकस करना चाहिए. उन्होंने 3 बेहतरीन मिडकैप निवेशकों के लिए चुने हैं.
NOCIL share price target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने केमिकल सेक्टर से NOCIL को चुना है. यह शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 249 रुपए पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने 235-240 के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. पहला टारगेट 265 रुपए और दूसरा टारगेट 290 रुपए का है. 210 रुपए पर काफी मजबूत सपोर्ट है. टारगेट प्राइस बाइंग रेंज के मुकाबले 20% से ज्यादा है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 13, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- GSK Pharma
Positional Term- Granules India
Long Term- NOCIL @AnilSinghvi_ @kunal_6689 #StockToBuy pic.twitter.com/t4qIb3By9r
Granules India share price target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Granules India को चुना है. यह शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ बुधवार को 320 रुपए पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्तर पर खरीद सकते हैं. एकबार 330 का स्तर पार करने पर इस शेयर का पहला टारगेट 360 रुपए और दूसरा टारगेट 390 रुपए का होगा. 300 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस खरीदारी रेंज के आधार पर 22% ज्यादा.
GSK Pharma share price target
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने GSK Pharma में चुना है. फार्मा शेयरों में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है और 13 सितंबर को यह शेयर 5.6 फीसदी की तेजी के साथ 1544 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस शेयर ने 1500 का महत्वपूर्ण अवरोध पार कर लिया है और कारोबार के दौरान 1552 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. पहला टारगेट 1635 और दूसरा 1700 रुपए का है. 1440 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस 11 फीसदी से ज्यादा है. अगर इस स्तर पर थोड़ी गिरावट आती है तो आप ADD कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:02 PM IST