ऑल टाइम हाई बाजार में एक्सपर्ट ने इन 3 नगीने Midcap Stocks को चुना, 15% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट
Best Midcap Stocks to BUY: मिडकैप ने आज फिर नया रिकॉर्ड बनाया. इस तेजी के बाजार में अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए. एक्सपर्ट ने आपके लिए 3 नगीने Midcap Stocks चुने हैं.
Best Midcap Stocks to BUY: मिडकैप की रैली जारी है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में 40 हजार के पार क्लोजिंग दिया है. बीते छह महीने में इस इंडेक्स में 31 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. ऐसे में निवेशकों को संभल कर अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए. इस तेजी के बाजार में आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सिद्धार्थ सेडानी ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks को चुना है. आइए जानते हैं कि इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं और इन शेयरों ने किस तरह का प्रदर्शन दिया है.
Knr Constructions share price target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिहाज से Knr Constructions share को चुना है. यह शेयर 272 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 31 अगस्त को इस शेयर ने 285 रुपए का 52 वीक हाई बनाया है. एक्सपर्ट ने 313 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह 15% ज्यादा है. कंपनी ने 7500 किलोमीटर का रोड बना लिया है. 12 राज्यों में इसके प्रोजेक्ट्स जारी हैं. सरकार के कैपिटल एक्सपेंडिचर का कंपी को फायदा मिलेगा. इस फिस्कल कंपनी को 5000 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 7, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सिद्धार्थ सेडानी के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Safari Industries
Positional Term- Spandana Sphoorty
Long Term- Knr Constructions@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StockToBuy pic.twitter.com/iGRL5xN8Pn
Spandana Sphoorty share price target
एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए Spandana Sphoorty share को चुना है. यह शेयर आधे फीसदी की गिरावट के साथ 785 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 864 रुपए और लो 470 रुपए है. इसके लिए टारगेट 847 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 8% ज्यादा है. यह माइक्रो फाइनेंस कंपनी है. जून तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा.
Safari Industries share price target
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
शॉर्ट टर्म के लिहाज से एक्सपर्ट ने Safari Industries share को चुना है. यह शेयर 3795 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए 4000 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. बीते 3-4 सालों का औसत ग्रोथ 28% है, जबकि इंडस्ट्री का CAGR 14% है. कंपनी को 20-25 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है, जबकि इंडस्ट्री 10 फीसदी का ग्रोथ उम्मीद कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:56 PM IST