3 दमदार Midcap Stocks, क्यों खरीदना है जान लीजिए
Written By: तूलिका कुशवाहा
Thu, Dec 12, 2024 03:26 PM IST
Midcap Stocks to BUY: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले हफ्ते की रिकवरी के बाद ये हफ्ता थोड़ा सुस्त जा रहा है और गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार अपनी बढ़त भी गंवाते नजर आए. मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 14 दिनों की तेजी थमती नजर आई. लेकिन इसके बावजूद बाजार का सेंटीमेंट पॉजिटिव बना हुआ है. कई सेक्टर भी ऐसे हैं, जिनका आउटलुक बढ़िया दिख रहा है. कैपेक्स और ऑर्डरबुक के दम पर बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिल सकता है, जिसके चलते खरीदारी की राय बन रही है.
1/7
Midcap Stocks to BUY
2/7
Short Term- KEI Industries
TRENDING NOW
3/7
KEI Industries
कंपनी का केबल और वायर सेक्टर में 8% का मार्केट शेयर है. 9 बिलियन डॉलर की कंपनी के पास डोमेस्टिक अपॉर्चुनिटी है. ऐसा मानना है कि 16-17 प्रतिशत रेवेन्यू टॉपलाइन ग्रोथ आ सकती है. FY24 में 400 करोड़ का कैपेक्स किया था. आगे जाकर 350 करोड़ का कैपेक्स कर रही है. गाइडेंस में कहा है कि आने वाले समय में 10,000 करोड़ की टॉपलॉइन हिट होने वाली है. 20 पर्सेंट का कॉन्ट्रिब्यूशन एक्सपोर्ट से आ सकता है, तो इस सेक्टर और इस स्टॉक को लेकर आउटलुक पॉजिटिव दिख रहा है.
4/7
Positional Term- SYRMA SGS
पोजीशनल लिहाज से स्टॉक चाहिए तो Syrma SGS में निवेश करके चल सकते हैं. शेयर अभी 603 रुपये के भाव के आसपास चल रहा है. इसमें टेक्निकल ब्रेकआउट दिख रहा है. मंथली चार्ट पर बड़ा ब्रेकआउट आया है. 580 के लेवल को सपोर्ट जोन को मानकर चलें. यहां स्टॉपलॉस लगाएं और 3-6 महीने की अवधि के लिए इसमें 680 और 700 रुपये के टारगेट के लिए पैसा लगा सकते हैं.
5/7
Syrma SGS
कंपनी के बिजनेस की बात करें तो ओवरऑल एक्सपोर्ट रेवेन्यू 45% और डोमेस्टिक रेवेन्यू 55% है. कंपनी की ऑर्डर बुक लगभग 2100 करोड़ की है. इस साल 500 करोड़ का कैपेक्स का लक्ष्य है. स्ट्रॉन्ग एसेट टर्नओवर देखने को मिल सकता है. एक्सपोर्ट रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ रहेगी. इसमें अगले तीन सालों में 40 से 45 प्रतिशत की टॉपलॉइन ग्रोथ और अर्निंग ग्रोथ देखने को मिल सकता है. इससे रिटर्न ऑन इक्विटी में भी एक्सपैंशन आएगा. EMS स्पेस में स्ट्रॉन्ग ऑर्डरबुक और ऑपर्चुनिटी साइज की बात चल रही है, जिसका बड़ा फायदा Syrma SGS को मिल सकता है.
6/7
Long Term- Mazagon Dock
लॉन्ग टर्म के लिहाज से डिफेंस कंपनी Mazagon Dock में खरीदारी की राय है. बजट के बाद डिफेंस शेयरों अच्छा-खासा करेक्शन देखने को मिला था, लेकिन कंपनियों को लगातार ऑर्डर मिले हैं और ट्रेंड पॉजिटिव होता हुआ नजर आ रहा है. शेयर अभी 5037 के लेवल पर चल रहा है. शेयर ने 4,800 का बहुत बढ़िया सपोर्ट बनाया है, अगर ये स्तर होल्ड होता है तो इसमें 5500 से 5600 के लेवल देखने को मिल सकते हैं. तो 9 से 12 महीनों में इस स्तर का लक्ष्य लेकर निवेश करके चलें और स्टॉपलॉस 4800 पर लगाएं.
7/7