Top Midcap Stocks: इन मिडकैप शेयरों में हो रही हलचल, दमदार रिटर्न के खुल सकते हैं दरवाजे, चेक कर लें लिस्ट
Best Midcap Stocks to Buy: मिडकैप इंडेक्स से SPL Midcap Stocks में एक्सपर्ट्स चुनकर लाए हैं ऐसे 6 टॉप के मिडकैप शेयर जहां आपको बढ़िया रिटर्न मिल सकता है.
Best Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच कमाई करनी हो तो आप मिडकैप शेयरों को चुन सकते हैं. स्मॉल कैप से ज्यादा मजबूत मिडकैप कंपनियां आपको शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दिला सकती हैं. मिडकैप इंडेक्स से SPL Midcap Stocks में एक्सपर्ट्स चुनकर लाए हैं ऐसे 6 टॉप के मिडकैप शेयर जहां आपको बढ़िया रिटर्न मिल सकता है. आज सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी और आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से जानिए किन शेयरों में दांव लगाया जा सकता है. आज के शेयरों में Datamatics, DCW Ltd., Godawari Power, Carborundum, Max Healthcare और Nesco शामिल हैं. नीचे चेक कर लीजिए इनका टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी को पसंद हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Carborundum
शॉर्ट टर्म के लिए मुरुगुप्पा ग्रुप की कंपनी है. यह अब्रेजिव, सिरेमिक, रीफैक्ट्रीज़ जैसे मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रियल गुड्स बनाती है. इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ रही है. कंपनी विस्तार भी कर रही है. आने वाले दो सालों में CAGR बेसिस पर मुनाफे में 18% ग्रोथ की उम्मीद कर सकते हैं. अभी 933 के आसपास ट्रेड कर रही है. इसे 965 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.
2. Positional Term- Max Healthcare
हेल्थकेयर और हॉस्पिटल बिजनेस में बड़ी कंपनी है. कई राज्यों में काम कर रही है. पिछली तिमाही के मार्जिन बढ़कर आए हैं. एवरेज ऑक्यूपेंसी 74% से बढ़कर 78% आया है. एवरेज बेड का रेवेन्यू 59,000 से बढ़कर 66,000 हो गया है. कैपेसिटी अगले पांच-सात सालों में 4-5000 करोड़ की बढ़ रही है. मेडिकल टूरिज़्म भी बढ़ रहा है. स्लोडाउन प्रूफ बिजनेस है, तो इसे 504 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है. स्टॉक अभी 418 के आसपास चल रहा है.
3. Long Term- Nesco
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
बेहतरीन बिजनेस वाली कंपनी है. एक्जिबिशन स्पेस की कंपनी है. मुंबई के गोरेगांव में नेस्को का आईटी पार्क है, जिसमें 90% ऑक्यूपेंसी है. बड़ी-बड़ी MNCs यहीं हैं. पिछली तिमाही में रेवेन्यू 70% बढ़कर आया, मुनाफा 80% बढ़कर आया. कैपेसिटी एक्सपेंशन 2400 करोड़ का है. अगले दो सालों के लिए प्रॉफिट 29% CAGR की उम्मीद लगा सकते हैं. स्टॉक 613 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 740 का टारगेट रखकर खरीदना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 19, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Carborundum
Positional Term- Max Healthcare
Long Term- Nesco@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/TvnnYixJ5b
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने चुने हैं 3 Midcap Stocks
1. Short Term- Datamatics
शॉर्ट टर्म के लिए डेटामैटिक्स को चुना है. रोबोटिक्स, AI, मशीन लर्निंग, एल्गोरिदम टेक के साथ डेटा मैनेजमेंट का काम करती है. कंपनी 6-7 देशों में काम कर रही है. प्रमोटर्स की अच्छी-खासी 74%शेयरहोल्डिंग है. फंडामेंटल्स भी मजबूत हैं. वैल्यूएशन के हिसाब से सस्ती है. शेयर 280 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 270 के स्टॉपलॉस के साथ 295 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.
2. Positional Term- DCW Ltd.
केमिकल स्टॉक है. कंपनी के दमदार फंडामेंटल्स हैं. सितंबर तिमाही में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. वैल्यूएशन के हिसाब से अभी सस्ता चल रहा है. स्टॉक 53 के लेवल पर चल रहा है. इसे 62 रुपये के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह है. 50 रुपये का छोटा स्टॉपलॉस रखना है.
3. Long Term- Godawari Power
विकास सेठी मेटल स्टॉक पर बुलिश हैं. मेटल स्टॉक है. रायपुर के हीरा ग्रुप की कंपनी है. पावर और स्टील के कारोबार में है. आयरन ओर पैलेट्स बनाती है, जहां जबरदस्त डिमांड है. कीमतें बढ़ रही हैं. सरकार ने हाल ही में 45% एक्सपोर्ट ड्यूटी निल कर दिया है और स्टील की कीमतें भी बढ़ी हैं. फंडामेंटल्स स्ट्रॉन्ग है. कंपनी ने पिछले साल 18.50 रुपये का डिविडेंड यील्ड दिया है. सस्ते वैल्यूएशन पर है. अभी स्टॉक 405 के आसपास चल रहा है. इसे 500 रुपये के लेवल के लिए खरीदकर चलना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 19, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Datamatics
Positional Term- DCW Ltd.
Long Term- Godawari Power@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/P8xBWK84zt
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:12 PM IST