₹185 का भाव छुएगा ये Bank Stock, Q3 नतीजों के दम पर दौड़ेगा; ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट
Bank Stocks to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि प्राइवेट बैंक के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. यह शेयर झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल हैं.
Bank Stocks to Buy
Bank Stocks to Buy
Bank Stocks to Buy: प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक (Federal Bank) का स्टॉक तीसरी तिमाही (Q4FY24) के नतीजों के बाद दौड़ने के लिए तैयार है. ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान फेडरल बैंक का मुनाफा 25 फीसदी बढ़ा है. बैंक की कुल आमदनी भी बढ़ी है. ब्रोकरेज का कहना है कि प्राइवेट बैंक के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. यह शेयर झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल हैं.
Federal Bank: ₹185 का भाव छुएगा Stock
नुवामा (Nuvama) ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 185 रुपये दिया है. 16 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 150 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव में शेयर करीब 24 फीसदी की तेजी दिखा सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि फेडरल बैंक का Q3FY24 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NII) अनुमान के मुताबिक है. जबकि नेट प्रॉफिट अनुमान से ज्यादा रहा. बैंक ने 4500 करोड़ रुपये क IBPC बेचा है, जिससे ग्रोथ में कमी आई है. नया टारगेट प्राइस 180 से बढ़ाकर 185 किया है.
मोतीलाल ओसवाल ने फेडरल बैंक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 175 रुपये रखा है. ICICI सिक्युरिटीज ने 175 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे अनुमान के मुताबिक है. लोन टू लेडिंग रेश्यो में नरमी से लेडिंग ग्रोथ धीमी रह सकती है. जेपी मॉर्गन ने फेडरल बैंक पर 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है. टारगेट 170 से बढ़ाकर 175 किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फेडरल बैंक रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल है. दिसंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला ने बैंक में हिस्सेदारी 2.1 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी की है. 17 जनवरी 2024 को शेयर 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 146.20 पर बंद हुआ.
Federal Bank: कैसे रहे Q3 नतीजे
फेडरल बैंक का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में मुनाफा 25 फीसदी बढ़कर 1,007 करोड़ रुपये रहा. बैंक का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध मुनाफा 804 करोड़ रुपये रहा था. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 6,593 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 4,967 करोड़ रुपये थी.
प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने इस तिमाही में 5,730 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 4,433 करोड़ रुपये थी. बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर ग्रॉस लोन का 2.29 फीसदी हो गई, जो एक साल पहले 2.43 फीसदी थी. इसी तरह, नेट एनपीए या डूबा कर्ज पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 0.73 फीसदी से घटकर 0.64 फीसदी हो गया.
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:44 PM IST