₹170 तक जाएगा ये Bank Stock, Q4 नतीजे के बाद खरीदारी का मौका, 1 साल में दिया 130% रिटर्न
Bank Stock to BUY:एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने नतीजों के बाद खरीदारी के लिए कहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का CASA रेश्यो मार्च 24 तक 50.51% है, जो इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ में से एक है.
Bank Stock to BUY: लगातार तीसरे दिन बाजार फिर से ऊपरी स्तरों से फिसल गया है. कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजे भी आ रहे हैं. प्राइवेट सेक्टर के जम्मू एंड कश्मीर बैंक (J&K Bank) ने अपने जारी किए हैं. FY24 की चौथी तिमाही में बैंक ने 638.67 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. यह तिमाही मुनाफे का ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है. Q4 में दमदार नतीजे के बाद ब्रोकरेज जेएंडके बैंक पर बुलिश है. उसने स्टॉक में 'BUY'की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने कहा, बैंक जम्मू-कश्मीर राज्य में आर्थिक विकास का प्रत्यक्ष लाभार्थी है क्योंकि 60% से अधिक पोर्टफोलियो होम स्टेट से है.
J&K Bank: ₹170 तक जाएगा
ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयर पर BUY की BUY की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 172 रुपये रखा है. 6 मई 2024 को शेयर का भाव 134.95 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 28 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है.
ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ कमाई कराएंगे ये टॉप 5 स्टॉक; ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, जानें Target
J&K Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि देनदारी पक्ष पर उद्योग-व्यापी दबाव के बावजूद बैंक का CASA अनुपात मार्च 24 तक 50.51% है, जो इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ में से एक है. कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार के कारण जम्मू-कश्मीर में विकास देखा जा रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर जोर जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था के मुख्य क्षेत्रों जैसे कृषि, पर्यटन, कला और शिल्प को तेजी से बढ़ने में मदद कर रहा है. हाई कॉस्ट कर्मचारियों की आगे की रिटायरमेंट से कॉस्ट बेनिफिट्स मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- इस PSU Bank के ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना, बैंक बंद कर रहा है खाते, आपका भी हैं अकाउंट हो जाएं अलर्ट
J&K Bank: 215% डिविडेंड का ऐलान
J&K Bankने अपने शेयरधारकों को 1 रुपये फेस वैल्यू पर 2.15 रुपये यानी 215 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया है. बैंक इस साल लगभग 236.75 करोड़ रुपये का उच्चतम डिविडेंड भुगतान करेगा. पिछले साल हासिल किए गए मुनाफे के अपने उच्चतम रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, वित्त वर्ष 2023-24 में नेट मुनाफा 48% बढ़कर 1,767 करोड़ रुपये रहा. बैंक की कुल आय 5,502.09 करोड़ रुपये से 10% बढ़कर 6,029.17 करोड़ रुपये हो गई. पिछले वित्त वर्ष में इसने 1,197 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. स्टॉक एक साल में 130 फीसदी से ज्यादा उछला है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:32 PM IST