इन 10 शेयरों पर आई बड़ी खबरें, 5 जुलाई को कारोबार के दौरान रखें नजर
Top 10 Stocks: आज कई बड़ी कंपनियों के शेयरों पर बिजनेस अपडेट के चलते नजर रहेगी. इसके अलावा, खबरों और ऑर्डर विन जैसे ट्रिगर्स के चलते भी आज कई शेयरों में एक्शन दिखेगा.
Top 10 Stocks: पहली तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू हो रहा है. इसके पहले कंपनियों ने अपना बिजनेस अपडेट देना शुरू कर दिया है. ऐसे में आज कई बड़ी कंपनियों के शेयरों पर बिजनेस अपडेट के चलते नजर रहेगी. इसके अलावा, खबरों और ऑर्डर विन जैसे ट्रिगर्स के चलते भी आज कई शेयरों में एक्शन दिखेगा. आपके लिए इन शेयरों की लिस्ट तैयार है. आप नीचे ट्रिगर्स और बाकी डीटेल्स देख सकते हैं.
1.HDFC Bank (YoY)
ग्रॉस एडवांसेज 52.6% बढ़कर 24.87 Lk Cr , Down 0.8% QoQ
बैंक का डिपॉजिट 24.4% बढ़कर 23.79 Lk Cr , flat QoQ
CASA डिपॉजिट 6.2% बढ़कर 8.63 Lk Cr , Down 5% QoQ
बैंक का एडवांसेज अंडर मैनेजमेंट 51.02% बढ़कर 25.75 Lk Cr, Flat QoQ
तिमाही के दैरान रिटेल लोन ~18,600 Cr बढ़ा
2.RBL Bank (YoY)
Q1 में ग्रॉस एडवांसेज 18% बढ़ा
Q1 ग्रॉस एडवांसेज ~74761 Cr से बढ़कर ~88455 Cr
Q1 कुल डिपॉजिट ~85636 Cr से बढ़कर ~1.01 Lk Cr
Q1 CASA रेश्यो 35.2% से घटकर 32.6%
3.Punjab National Bank (YoY)
Q1 घरेलू एडवांसेज 12.1% बढ़कर ~9.89 Lk Cr
Q1 घरेलू डिपॉजिट 8.1% बढ़कर ~13.70 Lk Cr
Q1 ग्लोबल बिजनेस 10.3% बढ़कर 22.14 Lk Cr
ग्लोबल एडवांसेस 12.7% बढ़कर ~9.16 Lk Cr
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
4.Poonawalla Fincorp (YoY)
Q1FY25 कुल disbursements 5% बढ़कर 7,400 cr
30 जून 2024 तक AUM 52% बढ़कर 26,970 cr
GNPA and NNPA में और सुधार होने की उम्मीद है
GNPA 1% से कम और NNPA 0.5% से कम होने की उम्मीद
5.Macrotech Developers
Q1 में प्री-सेल्स 20% बढ़कर `4030 Cr (YoY)
Q1 में प्री-सेल्स 5% घटकर `4030 Cr (QoQ)
Q1 में कलेक्शंस 12% बढ़कर `2690 Cr (YoY)
Q1 में कलेक्शंस 23% घटकर `2690 Cr (QoQ)
6.Kalyan Jewellers
Q1 में कंसो रेवेन्यू ग्रोथ रिकॉर्ड 27% (YoY)
Q1 में भारतीय कारोबार रेवेन्यू ग्रोथ 29% (YoY)
Q1 में सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ 12% (YoY)
7.Raymond
रियल एस्टेट बिजनेस के वर्टिकल डीमर्जर को मंजूरी
डीमर्जर पूरा होने पर Raymond Realty एंटिटी के तौर पर काम करेगी
कंपनी, Raymond Realty की स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को बोर्ड मंजूरी
स्कीम के तहत Raymond Realty को रियल एस्टेट वर्टिकल का काम मिला है
कंपनी के 1 शेयर के बदले Raymond Realty के 1 शेयर मिलेंगे
8.Order Wins
Ahluwalia Contracts (India)
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से 572 Cr का ऑर्डर मिला
IRCON International
RVNL से 750 Cr का ऑर्डर मिला
Rail Tel Corporation of India
Webel Technology Ltd से 24 Cr का वर्क ऑर्डर मिला
9.Mahindra Lifespace Developers
2050 Cr ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू के 2 प्रोजेक्ट की डील पूरी
मुंबई में तीसरी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के साथ, बंगलुरु में जमीन का सौदा
बोरीवली में 7 रेजिडेंशियल सोसाइटी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए प्रेफर्ड पार्टनर
प्रोजेक्ट की अनुमानित ग्रॉस डेवलमेंट वैल्यू 1800 करोड़
दक्षिण बंगलुरु में 2.37 एकड़ जमीन खरीदी
2.5 लाख sq.ft. एरिया विकसित करने का अनुमान
प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलमेंट वैल्यू 250 करोड़
10.Ixigo Q4FY24 (conso) (yoy)
Revenue 165 Cr Vs 137 Cr, Up 20.4%
EBITDA 15.6 Cr Vs 13.3 Cr, Up 17.2%
Margin 9.4% Vs 9.7%
PAT 8.9 Cr Vs 4.5 Cr, Up 97.7%
08:43 AM IST