₹500 का लेवल छुएगा ये Auto Stock, नतीजे के बाद ब्रोकरेज बुलिश, 3 साल में दिया 270% रिटर्न
Auto Stock to BUY: ब्रोकरेज को उम्मीद है कि मिडियम टर्म में स्टॉक 460-500 रुपये तक पहुंचेगा. करंट प्राइस से स्टॉक में आगे 20% से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
Auto Stock to BUY: कंपनियों के तिमाही नतीजे का सीजन खत्म होने वाला है. ऑटो एंशिलियरी कंपनी Minda Corp के भी जारी हो चुके हैं. FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 27 फीसदी बढ़कर 71 करोड़ रुपये रहा. नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज मिंडा कॉर्प पर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि मिड टर्म में स्टॉक 460-500 का लेवल टच कर सकता है.
Minda Corp 4QFY24 Result Update
SBI सिक्योरिटीज के मुताबिक, कंपनी का कंसोलिडिटेड रेवेन्यू/EBITDA/Adj PAT सालाना आधार पर 13%/18%/26% बढ़कर क्रमशः 1,215 करोड़ रुपये/139 करोड़ रुपये/71 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 50 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 11.4% हो गया. ब्रोकरेज के मुताबिक, ग्रोथ का नेतृत्व घरेलू बाजार ने किया, जहां रेवेन्यू में साल-दर-साल 20% की बढ़ोती हुई, जबकि निर्यात और अंतर्राष्ट्रीय परिचालन मंद रहे. मेक्ट्रोनिक्स और आफ्टरमार्केट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 10% बढ़ा, जबकि इन्फॉर्मेशन और कनेक्टेड सिस्टम का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16% बढ़ा.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में सॉलिड रिटर्न देगा ये Cement Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, जानें टारगेट
Q4FY24 में ₹2,000 करोड़ के ऑर्डर मिले
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
मिंडा कॉर्प को Q4FY24 में 2,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले, जिसमें 30% से अधिक ऑर्डर ईवी (EV) के थे. कंपनी को उम्मीद है कि 2W की अगुवाई में FY25 में घरेलू बाजार अच्छा प्रदर्शन करेगा जबकि निर्यात बाजार कमजोर रहने की उम्मीद है. मिंडा कॉर्प ने Q4 में वायरिंग हार्नेस और डाई कास्टिंग डिवीजनों में उत्पादन क्षमताओं और क्षमताओं को बढ़ाया. कंपनी ने ऑटोमोटिव सनरूफ, पावर लिफ्ट गेट और स्मार्ट व्हीकल एक्सेस सिस्टम के लिए 2 नई रणनीतिक साझेदारियों पर हस्ताक्षर किए हैं. यह इन नए उत्पादों के लिए सभी 4W ओईएम के साथ चर्चा कर रहा है और उम्मीद है कि 2Q/3Q FY25 में कुछ ऑर्डर प्राप्त होंगे.
Minda Corp Share Price Target
SBI सिक्योरिटीज के मुताबिक, करंट प्राइस पर स्टॉक FY25E P/E 32.5x पर ट्रेड कर रहा है. FY25E में घरेलू 2W उद्योग के डबल डिजिट में बढ़ने की उम्मीद है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि मिडियम टर्म में स्टॉक 460-500 रुपये तक पहुंच जाएगा. 24 मई को शेयर 418 के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से स्टॉक में आगे 20% से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Defence कंपनी का मुनाफा 308% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान, 1 साल में दिया 130% रिटर्न
Minda Corp Share Price History
स्टॉक का 52 वीक हाई 449 और लो 270.25 है. कंपनी का मार्केट कैप 9,993.52 करोड़ रुपये है. स्टॉक के रिटर्न की बात करें तो साल 2024 में यह 8.60 फीसदी बढ़ा है जबकि पिछले महीने में इसमें 23 फीसदी से ज्यादा का उछला आया है. एक साल में शेयर का रिटर्न 50 फीसदी, 2 साल में 108 फीसदी और 3 साल में 271 फीसदी रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:00 AM IST