Ashok Leyland को एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए चुना, 28% के दमदार रिटर्न के लिए दिया यह बड़ा टारगेट
Ashok Leyland Share को एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है और अग्रेसिव टारगेट दिया है. पोजिशनल निवेशकों के लिए Laxmi Organic को चुना गया है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Ashok Leyland Share Price Target: शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स 71658 और निफ्टी 21618 अंकों पर बंद हुआ. FII ने 1721 करोड़ रुपए की बिकवाली की और DII ने 2080 करोड़ रुपए की खरीदारी की. एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए Ashok Leyland को और पोजिशनल लिहाज से Laxmi Organic को चुना है.
जनवरी में वोलाटिलिटी बने रहने की संभावना
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि जनवरी में बाजार में वोलाटिलिटी बने रहने की संभावना है क्योंकि रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाजार पर थोड़ी बिकवाली का दबाव है. बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग हावी है.
Laxmi Organic Share Price Target
एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए केमिकल स्टॉक Laxmi Organic Share को चुना है. यह शेयर 284 रुपए पर बंद हुआ. 310 रुपए का टारगेट और 272 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 321 रुपए और ऑल टाइम हाई 628 रुपए है. 52 वीक का लो 220 रुपए है.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@rainaswati | @AnilSinghvi_| @s_sedani05
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 10, 2024
https://t.co/IbsrXEd9sb
Ashok Leyland Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Ashok Leyland Share को चुना है. यह शेयर एक फीसदी की गिरावट के साथ 175 रुपए पर बंद हुआ. कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली यह दिग्गज कंपनी है. FY23 में इसका इसका मार्केट शेयर कमर्शियल व्हीकल में 18.3% था. कंपनी के रेवेन्यू में लाइट कमर्शियल व्हीकल का शेयर 35 फीसदी और ट्रक का शेयर 55 फीसदी है. बस से करीब 9 फीसदी रेवेन्यू आता है.
Ashok Leyland Share का आउटलुक दमदार
उत्तर प्रदेश में कंपनी 1000 करोड़ रुपए का ग्रीनफील्ड सेटअप कर रही है. यहां EV बस बनाई जाएंगी. मैनेजमेंट का मानना है कि FY24 में मीडियम-टू-हेवी कमर्शियल व्हीकल का ग्रोथ 8-10 फीसदी रह सकता है. बस का ग्रोथ 30 फीसदी हो सकता है. आउटलुक दमदार है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 191 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. ऐसे में वहां से अच्छा करेक्ट भी हो चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:56 PM IST