इस स्टॉक में मिलेगा तगड़ा रिटर्न, Ayodhya में खोलेगा वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल, ब्रोकरेज ने दिया ये टारगेट
Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइज में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाया है.
Apollo Hospitals Share Price: अस्पताल चलाने वाली अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप (Apollo Hospitals Group) ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Shri Ram Janmabhoomi Teerth) में अत्याधुनिक इमर्जेंसी मेडिकल सेंटर करेगी. ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइज में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाया है. करंट प्राइस से निवेशकों को 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
श्रद्धालुओं को मुफ्त मिलेंगी ये सर्विसेस
अपोलो हॉस्पिटल समूह के चेयरमैन डॉ. प्रताप सी. रेड्डी के मुताबिक, केंद्र में बेहतर चिकित्सा सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला मिलेगी. इनमें बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा से लेकर दिल के दौरे (Heart Attack) और स्ट्रोक सहित चिकित्सकीय आपातकालीन सेवाओं तक की सुविधाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र में वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए 24×7 ‘क्रिटिकल केयर सपोर्ट’ और ICU बैकअप’ भी मिलेगा. अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जायेगा. बयान के मुताबिक, श्रीराम लला (Shri Ram Lalla) के दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं बिल्कुल मुफ्त होंगी.
ये भी पढ़ें- ₹240 तक जाएगा ये Defence PSU Stocks, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह, सालभर में दे चुका है 104% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपातकालीन चिकित्सा केंद्र का निर्माण लगभग 5,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में होगा. अपोलो हॉस्पिटल्स लखनऊ के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ डॉ. मयंक सोमानी ने कहा कि अपोलो हॉस्पिटल्स लखनऊ द्वारा संचालित इस केंद्र की सेवाएं हमारे समर्पण का प्रमाण हैं. अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति यह पहल अपोलो हॉस्पिटल्स की अटूट प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है.
Apollo Hospitals Enterprise Target Price
ब्रोकरेज सिटी ने Apollo Hospitals Enterprise पर BUY की सलाह बरकरार रखी है. शेयर का टारगेट प्राइस 7670 रुपये प्रति शेयर दिया है. 15 मार्च को स्टॉक 5983.55 के स्तर पर बंद हुआ. इस प्राइस से शेयर में आगे 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. स्टॉक का 52 वीक हाई 6,871.30 और लो 4,170 है. कंपनी का मार्केट प्राइस 86,034.27 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- 1 साल में 115% रिटर्न, वीकेंड में पावर कंपनी को मिला ₹3650 करोड़ का ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:50 PM IST