Hospital Stock को अनिल सिंघवी ने आपकी कमाई के लिए चुना, सोमवार को रखें नजर
Hospital Stocks to BUY: अनिल सिंघवी ने कहा कि Q1 रिजल्ट से पहले ब्रोकरेज की रिपोर्ट पर निवेशक नजर रखें. जानिए आपके लिए अनिल सिंघवी ने क्या कहा है.
Hospital Stocks to BUY: बाजार का मूड-माहौल पॉजिटिव है. रिजल्ट सीजन की भी शुरुआत हो रही है. फार्मा सेक्टर की कंपनियों का रिजल्ट अच्छा रहने की उम्मीद है. चारों तरफ से गुड न्यूज के बीच आपकी कमाई के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दिग्गज हॉस्पिटल Apollo Hospitals में खरीद की सलाह दी है. इसका भाव 6355 रुपए चल रहा है.
Apollo Hospitals Share Price Target
मार्केट गुरु ने कहा कि Q1 रिजल्ट से पहले कई सारे ब्रोकरेज की तरफ से रिपोर्ट जारी की जा रही है. निवेशकों के लिए यहां मौका बन रहा है. रिपोर्ट के आधार पर वे स्टॉक्स में पोजिशन बना सकते हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज ने Apollo Hospitals के शेयर में 7200 रुपए के टारगेट के साथ BUY की रेटिंग दी है. जेफरीज ने कहा कि पहली तिमाही का रिजल्ट मजबूत रहने की उम्मीद है.
Stock In Action | Apollo Hospitals Fut
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2024
जेफरीज ने दी खरीदारी की राय, लक्ष्य- ₹7200
अच्छे नतीजे आने का अनुमान
कंपिटिटर्स के मुकाबले 25% डिस्काउंट पर कर रहा है ट्रेड#StockMarket #AnilSinghvi #ResultonZee #ApolloHospitals @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/2RBzuUHmqy
Apollo Hospitals अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर
अनिल सिंघवी ने कहा कि हेल्थकेयर सेक्टर में Apollo Hospitals सबसे आकर्षक वैल्युएशन पर है. अपने पीयर्स के मुकाबले यहा 25% डिस्काउंट पर मिल रहा है. इसके अलावा सेक्टर को लेकर रिस्क रिवॉर्ड रेशियो भी अच्छा है. इस समय ओवरऑल फार्मा सेक्टर को लेकर अच्छी रिपोर्ट आ रही है. Apollo Hospitals ने 22 फरवरी को 6871 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. इस हफ्ते शेयर में 2.3 फीसदी, दो हफ्ते में 2.5 फीसदी और एक महीने में करीब 7 फीसदी का उछाल आया है.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:53 AM IST