ये Pharma Stock कराएगा कमाई, ब्रोकरेज ने दिया 22% अपसाइड का दिया टारगेट; चेक करें डीटेल
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Jun 03, 2024 02:33 PM IST
मौजूदा बाजार में फार्मा सेक्टर पर ब्रोकरेज और मार्केट एक्सपर्ट्स बुलिश हैं. फार्मा कंपनियों ने बीती चौथी तिमाही में अच्छे नतीजे भी पेश किए हैं. आगे का आउटलुक भी सेक्टर के लिए अच्छा दिख रहा है. ऐसे में पोर्टफोलियो स्ट्रैटेजी के लिए सही स्टॉक्स चुनना जरूरी है. Apollo Hospitals ने पिछले हफ्ते चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे. नतीजे अनुमान से बेहतर थे. इसके बाद ये स्टॉक ब्रोकरेज हाउसेज की रडार पर चढ़ा है. Morgan Stanley ने इसपर 22% का अपसाइड टारगेट दिया है. CLSA ने भी Outperform की रेटिंग को अपग्रेड करके BUY कर दिया है.
1/4
CLSA on Apollo Hospitals
CLSA ने Outperform की रेटिंग को अपग्रेड करके BUY किया है और टारगेट प्राइस को 7,000 से बढ़ाकर 7,150 कर दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि अपोलो 24/7 अगली 6 से 8 तिमाहियों में ब्रेक-इवेन हो जाएगा. वॉल्यूम ग्रोथ में बढ़ोतरी से हॉस्पिटल से 15% रेवेन्यू ग्रोथ रही है. हॉस्पिल सेगमेंट के लिए FY25 में 25% EBITDA मार्जिन का गाइडेंस दिया है.
2/4
Morgan Stanley on Apollo Hospitals Enterprise Ltd
Morgan Stanley ने इसपर Overweight की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 7,181 रुपये रखा है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक आए थे. FY24 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी ने 15 फीसदी ग्रोथ के साथ 4944 करोड़ का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया है. HC services 17%, Apollo HealthCo 13% और AHLL ने 15% ग्रोथ दर्ज की. कंसॉलिडेटेड अनुमान के मुताबिक EBITDA 641 करोड़ था. EBITDA मार्जिन 12.9% था.
TRENDING NOW
3/4
इन ब्रोकरेज ने BUY की रेटिंग के साथ घटाया टारगेट
4/4