इन 3 शेयरों में आज होगी भरपूर कमाई, अनिल सिंघवी ने दी खरीदने की राय
Stocks to BUY: आज बाजार में कुछ बढ़िया स्टॉक्स में पैसा लगाने का मौका है, जो ट्रिगर्स के दम पर ऊपर चढ़ सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने Stocks of the Day में 3 शेयरों पर राय दी है. इनमें खरीदारी की राय है. नीचे ट्रिगर्स और टारगेट प्राइस चेक कर सकते हैं.
Stocks to BUY: घरेलू बाजार में लगातार मजबूती दिखाई दी है. FIIs की ओर से कैश मार्केट में खरीदारी लौटने से भी बाजार को पॉजिटिव बूस्ट मिल सकता है. हालांकि, कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में आज थोड़ी सुस्ती देखने को मिल सकती है, लेकिन स्टॉक्स में हलचल रहेगी. आज बाजार में कुछ बढ़िया स्टॉक्स में पैसा लगाने का मौका है, जो ट्रिगर्स के दम पर ऊपर चढ़ सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने Stocks of the Day में 3 शेयरों पर राय दी है. इनमें खरीदारी की राय है. नीचे ट्रिगर्स और टारगेट प्राइस चेक कर सकते हैं.
Buy Ambuja Cement Futures
Ambuja Cement के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की राय है. ब्लॉक डील के दाम पर खरीदने का बेहतरीन मौका मिल रहा है. कंपनी बड़ी ब्लॉक डील कर रही है, जिसकी साइज उम्मीद से आधी है. शेयर ने अभी तक अंडरपरफॉर्म किया है. 595-610 मजबूत सपोर्ट जोन है और 650-660 पर ऊपरी रेंज रखना है.
Buy TVS Motors Fut
TVS Motors के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की सलाह है. स्टॉपलॉस 2,6700 पर रखना है और टारगेट प्राइस 2740, 2755 पर रखना है. कंपनी ने गुरुवार को नई Jupiter 110 बाइक लॉन्च की है. इससे कंपनी के वॉल्यूम में बूस्ट आ सकता है और मार्केट शेयर भी बढ़ने की उम्मीद है. एक और अच्छी बात है कि ब्रोकरेज हाउस UBS ने इसपर अपने टारगेट प्राइस को 3,000 से बढ़ाकर 3,200 कर दिया है.
Buy Go Digit
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Go Digit में खरीदारी करके चलिए. स्टॉपलॉस 356 पर रखना है और 366, 370 के टारगेट प्राइस रहेंगे. यहां खरीदारी की राय बन रही है क्योंकि ब्रोकरेज हाउस की ओर से बड़ा ट्रिगर आ रहा है. Jefferies ने इस स्टॉक पर कवरेज शुरू की है और टारगेट प्राइस 420 रुपये का दिया है.
09:14 AM IST