बाजार की रिकॉर्ड रैली में तगड़ी कमाई कराएंगे ये 2 क्वॉलिटी Stocks, अनिल सिंघवी ने दी BUY की राय
Stocks of the Day: अनिल सिंघवी ने आज अपने Stocks of the Day में ऐसे ही 2 Stocks चुने हैं जोकि आपकी तगड़ी कमाई करा सकते हैं. इन दोनों ही स्टॉक में अच्छे अपसाइड के मौके बन रहे हैं.
Stocks of the Day: घरेलू शेयर बाजारों में रिकॉर्ड रैली दिखाई दे रही है. बेंचमार्क इंडेक्सेज ने शुक्रवार को अपना नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. ऐसे में बाजार की तेजी में आपकी कमाई रह न जाए, इसके लिए जरूरी है कि पोर्टफोलियो में अच्छे स्टॉक्स का होना. अनिल सिंघवी ने आज अपने Stocks of the Day में ऐसे ही 2 Stocks चुने हैं जोकि आपकी तगड़ी कमाई करा सकते हैं. इन दोनों ही स्टॉक में अच्छे अपसाइड के मौके बन रहे हैं.
1. Buy Vodafone Idea
वोडाफोन आइडिया के कैश या फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. ये F&O Ban से बाहर आया है. हो सकता है फिर से बैन में जाए. FPO के बाद पहली बार अच्छी तेजी दिखाता नजर आया है. स्टॉपलॉस 13.40 पर रखकर चलना है और टारगेट प्राइस रहेगा 14.25, 14.45 और 15 रुपये का. UBS ने भी स्टॉक पर लक्ष्य 13.10 से बढ़ाकर 18 किया है. टेलीकॉम सेक्टर पर अगले दो-तीन सालों में ओवरवेट होने की राय है. Bharti Airtel Indus Towers भी पसंद हैं. Vodafone Idea को बड़े गेन के लिए इन्वेस्टर लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
UBS ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सरकारी बकाया से राहत मिलने से 70-80% की बढ़त का अनुमान है. अगले 12-24 महीनो में कीमतों में 15%-20% की बढ़त की संभावना है. SC से AGR बकाया में रहत मिलने की उम्मीद है. मोरेटोरियम की रकम को सरकार इक्विटी में कन्वर्ट करने की बड़ी सम्भावना है. इससे इस स्टॉक पर बुलिश रुख बन रहा है.
2. Buy Sandhar Technology
कैश मार्केट में Sandhar Technology में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 540 पर रखना है और टारगेट प्राइस 555, 565 और 575 पर रहेगा. कंपनी ने मजबूत नतीजे दिए हैं. रेवेन्यू, प्रॉफिट और EBITDA अबतक के सबसे ज्यादा रहे हैं. रिकॉर्ड लेवल की परफॉर्मेंस है. कामकाजी मुनाफा और मुनाफा 44 पर्सेंट बढ़ा है. रेवेन्यू 20 पर्सेंट बढ़ा है. मार्जिन भी दो पर्सेंट बढ़ा है. 8.8% से बढ़कर 10.7% पर रहा है. स्टॉक 3 महीनों से सुस्त था, लेकिन हफ्ते भर में 9 पर्सेंट चढ़ा है, लेकिन अभी इसमें और अपसाइड आने के मौके हैं.
10:00 AM IST