अनिल सिंघवी ने आपकी कमाई के लिए चुने ये 2 Stocks, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Anil Singhvi Stocks to BUY: बाजार के सेंटिमेंट में सुधार देखा जा रहा है. निफ्टी 24550 के ऊपर बना हुआ है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आपकी कमाई के लिए दो स्टॉक्स चुने हैं. जानिए टारगेट डीटेल.
Anil Singhvi Stock Recommendations
Anil Singhvi Stock Recommendations
Anil Singhvi Stocks to BUY: हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी है. सेंटिमेंट में सुधार आया है लेकिन ट्रेंड अभी भी बहुत ज्यादा तेजी वाला नहीं है. निफ्टी 24550 के ऊपर कारोबार कर रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज आपकी कमाई के लिए Indian Oil और Reliance के फ्यूचर में खरीद की सलाह दी है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
Reliance Future Target
मार्केट गुरु ने Reliance Future में खरीद की सलाह दी है. 2928 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और टारगेट की बात करें तो 2985 रुपए का पहला और 3000 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. इनका मानना है कि बाजार की रिकवरी में रिलायंस का बड़ा योगदान होगा. शुक्रवार को भी स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. इस समय रिलायंस का शेयर 5, 10 और 20 दिनों के EMA के ऊपर कारोबार कर रहा है. यह 50 दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग ऐवरेज के ऊपर जाने की कोशिश कर रहा है जो शॉर्ट टर्म ट्रेंड में मजबूती का ट्रेंड दिखा रहा है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 19, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी IOC & Reliance में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में... #Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/oS39CXMskK
Indian Oil Future Target
मार्केट गुरु की दूसरी पसंद Indian Oil Future है. इसके लिए 163 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट जो बनता है वह 170, 172 और 175 रुपए का है. सरकार ने विंडफॉल टैक्स में कटौती की है. इसके अलावा क्रूड ऑयल का भाव इस समय इंटरनेशनल मार्केट में 80 डॉलर के नीचे बना हुआ है. यह ऑयल कंपनियों के पॉजिटिव न्यूज है. इस समय यह शेयर 5.10, 20 और 50 दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग ऐवरेज के ऊपर बने रहने की कोशिश कर रहा है जो अपट्रेंड को सपोर्ट करता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशक अन्य ऑयल कंपनी BPCL, HPCL पर भी फोकस कर सकते हैं.
11:23 AM IST