Coal India दिवाली तक देगा बंपर रिटर्न! खरीदें, Vedanta में भी अनिल सिंघवी ने दी BUY की राय
Anil Singhvi Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपने 'Stocks of the Day' में दो बढ़िया शेयरों में खरीदारी की राय दी है. पहला है Coal India और दूसरा Vedanta. दोनों ही स्टॉक्स पर अच्छे ट्रिगर्स आ रहे हैं, जिसके चलते यहां खरीदारी की राय है.
Anil Singhvi Stocks to BUY: शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई वाली तेजी लौट आई है. गुरुवार (1 अगस्त) को Nifty पहली बार 25,000 के पार पहुंच गया है. मेटल शेयरों में दमदार तेजी दिखाई दी है. स्टॉक्स में आपको जबरदस्त एक्शन भी दिख रहा है. कल PSU कंपनी Coal India के नतीजे आए थे. जबरदस्त नतीजों के दम पर स्टॉक आज Nifty पर टॉप गेनर्स में शामिल रहा है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपने 'Stocks of the Day' में दो बढ़िया शेयरों में खरीदारी की राय दी है. पहला है Coal India और दूसरा Vedanta. दोनों ही स्टॉक्स पर अच्छे ट्रिगर्स आ रहे हैं, जिसके चलते यहां खरीदारी की राय है.
Buy Coal India Futures:
Coal India के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस आपको 510 रुपये पर रखना है. टारगेट प्राइस 535, 545, 555 पर रहेगा. अनिल सिंघवी ने कहा कि दिवाली तक स्टॉक 625 रुपये तक के भाव दिखा सकता है. अगर नतीजों की बात करें तो कंपनी ने जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. इनकी परफॉर्मेंस जबरदस्त रही है. कंपनी की इसके बाद री-रेटिंग हो सकती है.
Buy Vedanta Futures:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vedanta के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस आपको 443 पर रखना है और टारगेट प्राइस 458, 463 पर रहेगा. यहां खरीदारी की राय बन रही है क्योंकि मेटल शेयरों के लिए पॉजिटिव ट्रिगर आया है. फेड की मीटिंग के बाद ग्लोबल बाजारों में मेटल्स की कीमतें चढ़ गई हैं, जिसका फायदा इन कंपनियों को सीधा मिलेगा.
09:58 AM IST