Tata Power में होगी दमदार कमाई, अनिल सिंघवी ने कहा- खरीदें, इस 1 शेयर पर दी SELL की राय
Anil Singhvi Stocks: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज 'Stocks of the Day' में दो शेयरों को चुना है, जिनमें Tata Power पर BUY तो Bata India पर SELL की राय दी है.
Anil Singhvi Stocks: शेयर बाजार में इस हफ्ते थोड़ा तेज उतार-चढ़ाव वाला हफ्ता देखने को मिल रहा है. सोमवार को भारी-भरकम गिरावट के बाद मंगलवार को रिकवरी आई थी, लेकिन फिर बाजार में मुनाफावसूली आ गई थी. आज बुधवार के लिए ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. हो सकता है बाजार में आज तेज उतार-चढ़ाव दिखे, लेकिन उतनी कमजोरी देखने को न मिले. लेकिन इस बीच शेयरों में मुनाफा कमाने का मौका भी मिलेगा. तिमाही नतीजों के बीच शेयरों पर BUY-SELL के मौके बन रहे हैं.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज 'Stocks of the Day' में दो शेयरों को चुना है, जिनमें Tata Power पर BUY तो Bata India पर SELL की राय दी है.
Buy Tata Power Futures:
Tata Power के फ्यूचर्स में खरीदारी करके चलने की सलाह है. स्टॉपलॉस 435 रुपये पर रखना है. टारगेट प्राइस 451, 457, 465 रुपये पर रखना है. कंपनी ने सभी पैमानों पर अच्छे नतीजे पेश किए हैं. पावर स्टॉक्स अभी बहुत मजबूत दिख रहे हैं. लेकिन अगर स्टॉक बहुत ज्यादा गैप अप ओपनिंग लेता है, तो इसमें अभी खरीदारी न करें.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Tata Power का रेवेन्यू 13.7% बढ़कर 17293.6 करोड़ पर रहा है. EBITDA 22% बढ़कर 3587 करोड़ रुपये पर रहा है. मार्जिन 19.4% के मुकाबले 20.7% पर रहा है. अनुमान 17.7% पर रहा है. PAT 4% चढ़कर 1188.6 करोड़ पर आया है.
Sell Bata Futures:
Bata के फ्यूचर्स में बिकवाली करके चलने की राय है. स्टॉपलॉस आपको 1520 पर रखना है. वहीं, टारगेट प्राइस 1430, 1400 पर रहेगा. कंपनी ने इस तिमाही में जबरदस्त कमजोर प्रदर्शन दिखाया है. वॉल्यूम ग्रोथ में गिरावट आई है. कंपनी ने दाम बढ़ाए हैं, लेकिन इसके बावजूद इनका मार्जिन कमजोर बना हुआ है.
Bata India का रेवेन्यू 958 करोड़ से घटकर 945 करोड़ पर रहा है. EBITDA 23% घटकर 239 करोड़ से 185 करोड़ हो गया है. अनुमान 267 करोड़ का था. मार्जिन 25.2% से घटकर 19.6% हो गया है. वहीं, PAT -42% घटकर 143 करोड़ से 83 करोड़ हो गया है.
08:58 AM IST