तगड़ा मुनाफा कमाकर देंगे ये 3 क्वॉलिटी स्टॉक्स, अनिल सिंघवी ने दी BUY की सलाह; देखें TGT और SL
Stocks of the Day: ऐसे कौन से स्टॉक्स हैं जो आपके लिए बन सकते हैं Stock of the Day. अनिल सिंघवी ने ऐसे 3 स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुना है, जो आपकी बढ़िया कमाई कराने का दम रखते हैं.
Stocks of the Day: चौथी तिमाही के नतीजों के बाद कई शेयरों में अच्छा-खासा एक्शन दिख रहा है. बाजार में भी मजबूती के भरपूर संकेत हैं. ऐसे में पोर्टफोलियो में दमदार स्टॉक्स हों तो तगड़ा मुनाफा वैसे ही खिंचा चला आएगा. नतीजों, खबरों और बिजनेस अपडेट के दम पर किन शेयरों में खरीदारी की राय बन रही है. ऐसे कौन से स्टॉक्स हैं जो आपके लिए बन सकते हैं Stock of the Day. अनिल सिंघवी ने ऐसे 3 स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुना है, जो आपकी बढ़िया कमाई कराने का दम रखते हैं.
Buy Zydus Futures:
Zydus के Futures में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1092 का रखना है और टारगेट प्राइस 1130, 1155, 1175, 1225 का है. शुक्रवार को नतीजों के बाद स्टॉक में जबरदस्त रैली आई थी. स्टॉक 5 पर्सेंट दौड़ा था. अभी भी इसमें और रैली की संभावना है. नंबर्स बहुत ही तगड़े रहे हैं. CLSA ने भी 1200 से ऊपर का टारगेट दिया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Buy Trent Futures:
Tata ग्रुप के स्टॉक Trent में Futures खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 4580 और टारगेट प्राइस 4730, 4785, 4840 पर रखना है. कंपनी के नतीजे तो काफी पहले आ गए थे, लेकिन स्टॉक रडार पर अभी इसलिए है क्योंकि कंपनी की ओर से पहली बार एनालिस्ट मीट बुलाई गई है. और मैनेजमेंट भी आगे की ग्रोथ को लेकर कॉन्फिडेंट है. आगे का आउटलुक भी मजबूत दिखाई दे रहा है. साथ ही एक बड़ी खबर है कि Trent निफ्टी में शामिल हो सकता है. इसमें 3560 करोड़ रुपये के इनफ्लो की उम्मीद है.
Buy Whirlpool Cash:
कैश में खरीदारी की सलाह है. Whirlpool का स्टॉक है. कंपनी ने जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. स्टॉपलॉस 1555 का रखना है. और टारगेट प्राइस 1625, 1645 पर रहेगा. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मजबूत है. मार्जिन में भी जबरदस्त सुधार है. 2 पर्सेंट बढ़ा है. आय साढ़े तीन पर्सेंट बढ़ी है, लेकिन EBITDA 35-36% बढ़ा है.
09:17 AM IST