मार्केट गुरु Anil Singhvi ने बिकवाली के लिए चुना ये स्टॉक, कहा - नतीजे बेहद खराब; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock of The Day: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन एक बार फिर शुरू हो गया है. नतीजों के दम पर शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stock of The Day: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन एक बार फिर शुरू हो गया है. नतीजों के दम पर शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. ऐसा ही एक शेयर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के भी रडार पर है, जिस पर इंट्राडे में बिकवाली की राय दी है. इसके लिए उन्होंने अहम ट्रिगर्स, टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं.
बैंकिंग स्टॉक पर SELL की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Bandhan Bank FUT पर बिकवाली की राय है. शेयर पर 228 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचने की सलाह है. शुक्रवार को शेयर 222.05 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि इंट्राडे में शेयर 215, 210 और 206 रुपए तक फिसल सकता है.
बिकवाली के लिए ट्रिगर्स
उन्होंने कहा कि Bandhan Bank के जून तिमाही के नतीजे हर पैरामीटर पर खराब हैं. NII, NIMs और मुनाफा सभी घटकर आए हैं. सबसे बुरी बात यह है कि एसेट क्वालिटी बेहद कमजोर हुए हैं. बंगाल और असम में बाढ़ की समस्या से इस तिमाही में भी नतीजे और कमजोर आने वाले हैं. हालांकि, मैनेजमेंट ने कमेंट्री अच्छी देने की कोशिश की.
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर पिछले 3 महीने में 270 से 215 रुपए पर आ चुका है. ऐसे में अगर शेयर बहुत गैप से खुले तो न बेचें. लेकिन गैप से ना खुले तो बेचकर चलें. उन्होंने कहा कि शेयर को ट्रेड से ज्यादा खराब नतीजों के लिहाज से देखें. साथ ही आउटलुक खराब है.
17th July Strategy : Stock of the day
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) July 17, 2023
🔴 Sell Bandhan Bank : SL 228 Tgt 215, 210, 206#StockToSell #StocksInFocus
🎬Zee Business LIVE- https://t.co/jJTokIySMI pic.twitter.com/RcnNJh04y2
Bandhan Bank Q1FY24, YoY
NII Down 0.9% to Rs 2490.6 cr v/s Rs 2514.4 cr ( Est 2530 cr)
Profit Down 18.7% to Rs 721.1 cr v/s Rs 886.5cr ( Est 800 cr)
NPA Provisions Down 7.7% YoY to Rs 4820 cr v/s Rs 5220 cr , Up 18.4% QoQ v/s Rs 4070 cr
ROA 1.9% v/s 2.5%
ROE 14.4% v/s 19.7%
NIM flat at 7.3% ( Est 7.8%), QoQ
GNPA 6.76% v/s 4.87% ( Est 4.7%), QoQ
NNPA 2.18% v/s 1.17% ( Est 1.1%), QoQ
Adjusted GNPA 6.2% v/s 4.9%, QoQ
Adjusted NNPA 1.7% v/s 1.2%, QoQ
Collection efficiency 98% v/s 98.5%, QoQ
Credit Cost 2.4% v/s 2.7% YoY v/s 2.9% QoQ
01:31 PM IST