तगड़ी कमाई के लिए Anil Singhvi ने चुना ये फार्मा शेयर, BUY की सलाह; नोट करें टारगेट्स, स्टॉपलॉस
Anil Singhvi Stock of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दिग्गज फार्मा स्टॉक Ajanta Pharma को खरीदारी के लिए चुना है. इसके कैश में खरीदारी करनी है.
Anil Singhvi Stock of the day
Anil Singhvi Stock of the day
Anil Singhvi Stock of the day: ग्लोबल ट्रेंड्स पॉजिटिव हैं. अमेरिकी बाजारों में तेजी लौटी है. इसका असर आज (3 मई) को घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा. बाजार को FIIs की नेट खरीदारी का भी सहारा मिलेगा. घरेलू फंड्स की लगातार अच्छी खरीदारी है. कंपनियों के नतीजे उम्मीद के मुताबिक हैं. अच्छे मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दिग्गज फार्मा स्टॉक Ajanta Pharma को खरीदारी के लिए चुना है. इसके कैश में खरीदारी करनी है.
Ajanta Pharma: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Ajanta Pharma को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के लिए कैश में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 2200 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 2325, 2385, 2450 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी के नतीजे दमदार रहे हैं. आय में 20 फीसदी और कामकाजी मुनाफा 86 फीसदी बढ़कर आया है. मार्जिन 17 फीसदी से बढ़कर 26.5 फीसदी हुए हैं. मुनाफा 122 करोड़ से बढ़कर 203 करोड़ हुआ है.
TRENDING NOW
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
कंपनी ने 2770 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 285 करोड़ रुपये का बायबैक करेगी. कंपनी ने 24 फीसदी प्रीमियम पर ओपन ऑफर के जरिए बायबैक का ऐलान करेगी.
Ajanta Pharma: कैसी है परफॉर्मेंस
फार्मा स्टॉक अजंता फार्मा की परफॉर्मेंस दमदार रही है. बीते एक साल में शेयर 73 फीसदी उछल चुका है. 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न 22 फीसदी के आसपास रहा है. बीते 3 महीने में शेयर 3 फीसदी और 1 महीने में 5 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 2,355.05 और लो 1,240.55 है.
09:11 AM IST