अनिल सिंघवी ने आपकी कमाई के लिए चुना यह FMCG Stock, जानें ट्रेडर्स के लिए टारगेट
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: ट्रेडर्स के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज पर्सनल केयर की दिग्गज कंपनी Colgate को चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस क्या है.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: शेयर बाजार में रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं. ग्लोबल मार्केट से भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. FII की बिकवाली अब थम गई है और धीरे-धीरे खरीद की शुरुआत होने लगी है. आज नवंबर सिरीज का आखिरी कारोबारी सत्र है. कल से दिसंबर सिरीज की शुरुआत हो रही है. ट्रेडर्स के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज पर्सनल केयर की दिग्गज कंपनी Colgate में खरीद की सलाह दी है. जानिए इसके लिए क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिए गए हैं.
Colgate Fut Target
अनिल सिंघवी ने Colgate Fut में खरीद की सलाह दी है. इसके लिए 3030 रुपए का पहला, 3050 रुपए का दूसरा और 3075 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. 2990 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. बुधवार को यह शेयर 3014 रुपए पर था. इस स्टॉक को लेकर कुछ पॉजिटिव रिपोर्ट्स आई है. टेक्निकल आधार पर भी स्टॉक में तेजी है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 28, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Colgate में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...#StocksInNews @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/tHSSMvLPmI
Colgate Share Price Target
JP Morgan ने कोलगेट शेयर के लिए रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर Overweight किया है और टारगेट प्राइश को 3300 रुपए से बढ़ाकर 3400 रुपए कर दिया है. Jefferies ने इस स्टॉक के लिए BUY की रेटिंग को मेंटेन किया है और टारगेट 3570 रुपए का दिया है. बता दें कि कोलगेट शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 3890 रुपए और लो 2146 रुपए है.
09:25 AM IST