ट्रेडर्स आज इन 20 Stocks पर करें फोकस, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस डीटेल
Top 20 Stocks to BUY Today: बाजार में रिकवरी के संकेत मिल रहे है. बुधवार को निफ्टी 80 अंक मजबूत होकर 24275 अंकों पर बंद हुआ था. जानिए आज ट्रेडर्स को किन स्टॉक्स पर फोकस करना है.
Top 20 Stocks to BUY Today.
Top 20 Stocks to BUY Today.
Top 20 Stocks to BUY Today: शेयर बाजार में रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं. ग्लोबल मार्केट से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. बुधवार को निफ्टी 80 अंक मजबूत होकर 24275 अंकों पर बंद हुआ था. अमेरिकी बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया और पहली बार डाओ जोन्स 45000 के पार पहुंचा है. FII की बिकवाली बंद होती दिख रही है. खरीदारी का आंकड़ा अभी छोटा है. बुधवार को केवल 8 करोड़ की खरीदारी कैश मार्केट में की गई थी. GIFT NIFTY बाजार के फ्लैट रहने की तरफ इशारा कर रहा है.
आज के लिए टॉप-20 स्टॉक्स
सुधरते बाजार में ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को सलेक्टेड सेक्टर और स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. जी बिजनेस के 'ट्रेडर्स डायरी' प्रोग्राम में 20 शेयर चुने गए हैं. इन स्टॉक्स को खबरों के दम पर ही शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए चुना जाता है. रिसर्च टीम के कुशल गुप्ता और आशीष चतुर्वेदी ने इंट्राडे के साथ-साथ लॉन्ग टर्म के लिए इन स्टॉक्स पर BUY-SELL के लिए टारगेट, स्टॉपलॉस बताए हैं. जानिए पूरी डीटेल.
आशीष चतुर्वेदी के शेयर
CASH
BUY HUDCO TARGET 231 Stoploss 218
NOIDA में 10 एकड़ के ज़मीन को डेवलप करने के लिए MoU साइन किया है. मालिकाना हक कंपनी के पास रहेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FUTURES
BUY VEDL TARGET 452 Stoploss 442
रेटिंग एजेंसी Moody’s ने Vedanta Resources की रेटिंग को अपग्रेड किया है. कॉर्पोरेट फैमिली रेटिंग को B3 से अपग्रेड कर B2 किया है.
OPTIONS
BUY MOTHERSON DEC 160 PE TARGET 6 Stoploss 3.5
TECHNO
BUY IREDA TARGET 213 Stoploss 190
बड़े करेक्शन के बाद रिवर्सल के संकेत मिल रहे हैं. टेक्निकल आधार पर डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को ब्रेक किया है.
FUNDA
BUY 360 ONE WAM TARGET 1267
अगले 12 महीने के लिहाज से करें निवेश. पिछले 5 सालों में 17% CAGR से बढ़ा कंपनी का मुनाफा.
INVEST
BUY CONCOR TARGET 1000
अगले 12 महीने के लिहाज से करें निवेश. कंटेनर हैंडलिंग में 60-65% का मार्केट शेयर कंपनी के पास है. अनयूज्ड रेलवे की जमीन सरेंडर करने से कंपनी LLF (लैंड लिनसेंसे फी) में बचत करेगी.
NEWS
BUY SONATA SOFT TARGET 645 Stoploss 620
कंपनी को Access Solutions के एक ग्लोबल दिग्गज कंपनी से डील मिली है. ऑस्ट्रेलिया में मल्टी मीलियन डॉलर माडर्नाइजेशन डील मिली है. क्लाइंट के APAC कारोबार के माडर्नाइजेशन के लिए डील मिली है. कंपनी को यह डील Q1 में मिली थी लेकिन इसका जिक्र अब अर्निंग कॉल में किया गया है.
MY CHOICE
BUY NATCO PHARMA TARGET 1380 Stoploss 1340
तेलंगाना में 14.38 एकड़ की जमीन 115.57 करोड़ में बेची गई है.
BUY COLPAL TARGET 3125 Stoploss 2990
पिछले 4 सत्रों से स्ट्रांग प्राइस-वॉल्यूम एक्शन देखा जा रहा है.
BUY BHEL TARGET 253 Stoploss 245
बड़े करेक्शन के बाद ओवरऑल PSU Stock बास्केट में खरीदारी देखी जा रही है.
MY BEST
BUY IREDA TARGET 213 Stoploss 190
कुशल गुप्ता के शेयर
Cash
ABSL AMC - Buy - 900, Stoploss - 865
FTR
ITC Dec FTR - Buy - 492, Stoploss - 472
OPTN
Hero Motocorp DEC 4900 CE@148 - Buy - 178, Stoploss - 128
Techno
Exide Ind Dec FTR - Buy - 460, Stoploss - 440
Funda
Metropolis Healthcare - Buy - 2530
अगले 1 साल के लिए करें निवेश
Invest
L&T - Buy - 4400
अगले 1 साल के लिए करें निवेश
News
Navin Fluorine Dec FTR - Buy - 3620, Stoploss - 3490
Best Pick
Metropolis Healthcare - Buy - 2530
अगले 1 साल के लिए करें निवेश
08:47 AM IST