मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा - 2024 चुनाव तक 10% उछलेगा बाजार, इन सेक्टर और स्टॉक्स में बनेगा पैसा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि 2024 का इंतजार करने वाले विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FIIs बड़ी खरीदारी करेंगे. उन्होंने कहा कि मार्केट अब तक का Life High केवल ग्लोबल संकेतों के दम पर बनाया.
Anil Singhvi Market Tips: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. चुनावी नतीजों में BJP की जीत से बाजार में तगड़ा एक्शन है. बाजार की यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक बाजार 10% तक उछलेगा. साथ ही निफ्टी के लिए तीसरा टारगेट भी दिया. उन्होंने कहा कि बाजार में तेजी के बड़े ट्रिगर्स भी बताए. इसके अलावा निवेशकों को खरीदारी के लिए चुनिंदा सेक्टर और स्टॉक्स भी बताए.
मार्केट पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि 2024 का इंतजार करने वाले विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FIIs बड़ी खरीदारी करेंगे. उन्होंने कहा कि मार्केट अब तक का Life High केवल ग्लोबल संकेतों के दम पर बनाया. अगर चुनाव ना होते तो बाजार और ऊपर होता. निवेशकों को सलाह देते हुए कहा कि गलती से भी शॉर्ट ना करें. बाजार में खरीदारी कर HOLD करने से बड़ा पैसा बनेगा. क्योंकि बाजार 2024 चुनाव तक 10% तेजी के लिए तैयार है. उन्होंने निफ्टी पर कहा कि बुल रन का तीसरा टार्गेट 21080 इसी महीने दिखेगा.
बाजार में कहां बनेगा पैसा?
अनिल सिंघवी ने कहा कि 2024 चुनावों को लेकर जो डर था वो खत्म हो गया है. मार्केट को लोकसभा चुनाव में BJP के 303 से ज्यादा सीटें जीतने का भरोसा है. मतदाताओं ने आर्थिक ग्रोथ को वोट देते हुए Freebies को नकारा है. ऐसे में आर्थिक सुधार और पॉलिसी जारी रहने की उम्मीद है. इस लिहाज से शेयर बाजार में बुलन जारी रहने की उम्मीद है. इसमें चुनिंदा सेक्टर और शेयर तेजी दिखाएंगे. इसमें अदानी ग्रुप के शेयर दौड़ेंगे. अनिल सिंघवी ने PSU, PSU बैंक्स पर बुलिश राय दी है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट बैंक और बैंक निफ्टी भी दौड़ लगाएंगे. साथ ही IT शेयरों में भी खरीदारी लौटेगी.
मार्केट में आएगा बड़ा पैसा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी का कहना है, आज जो भी पैसा लगाते हैं, वो भविष्य में यानी 2024 या 2025 में कितना पैसा कमाएंगे, यह उम्मीद रहती है. आज किसी FIIs को संदेह है कि 2024 में नहीं आएंगे, किसी और को यह संदेह नहीं है. 2024 में यही आएंगे. अब तक 20,300 का लाइफ हाई आपने देखा है, उसमें हमारे रिटेल निवेशकों का बड़ा योगदान है. अब आगे मार्केट FIIs खींचकर ले जाएंगे. 2025 में जमकर पैसा लगाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत में बड़ा पैसा आने को तैयार है. अभी तक का लाइफ हाई ग्लोबल संकेतों के दम पर था. लेकिन अब चुनाव का नतीजा न होता बाजार और ऊपर होता.
पिछले 5 चुनावों में बाजार का ट्रेंड
चुनावी साल सत्ता में 6 महीने पहले 6 महीने बाद
1999 NDA 36% 4%
2004 UPA 9% 9%
2009 UPA 31% 38%
2014 NDA 19% 16%
2019 NDA 11% 2%
11:09 AM IST