अनिल सिंघवी से जानें शेयर बाजार में कब लगाएं पैसा, कितना करना चाहिए निवेश? पढ़ें पूरी डीटेल्स
ज़ी बिजनेस ने चुनावी साल में कमाई के लिए वेल्थ क्रिएशन वीक में मार्केट मंत्र दे रहा. इसमें दमदार शेयरों के साथ चुनाव से पहले बाजार के ट्रेंड का एनलिसिस भी किया जाता है.
शेयर बाजार से मोटा पैसा कमाना सबका टारगेट होता है. इसके लिए जरूरत होती है सटीक स्ट्रैटेजी की. इसीलिए ज़ी बिजनेस ने चुनावी साल में कमाई के लिए वेल्थ क्रिएशन वीक में मार्केट मंत्र दे रहा. इसमें दमदार शेयरों के साथ चुनाव से पहले बाजार के ट्रेंड का एनलिसिस भी किया जाता है. साथ ही मार्केट गुरु अनिल सिंघवी निवेश से जुड़ी बेहद जरूरी स्ट्रैटेजी बताते हैं. इस बार के रिसर्च में पिछले 10 सालों का एनलिसिस किया है. इसके तहत अनिल सिंघवी ने मार्केट में निवेश के सही समय और निवेश कब, कैसे करें इस पर निवेशकों की स्ट्रैटेजी दी है.
पैसा लगाने का सबसे सही समय कब?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि हमने की पिछले 10 सालों की रिसर्च दी है. इसमें पता चला कि 10 में से लगभग 8 सालों में बॉटम पहले 3 महीनों में बना है. ऐसे में जनवरी-मार्च के बीच निवेश का सबसे सही समय है.
कब, कैसे और कितना पैसा लगाएं?
अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेश जनवरी से मार्च की अवधि में करने पर पैसे बनने की संभावना ज्यादा है. इस दौरान 3 किस्तों में पैसा लगाएं. इसके तहत पहला जनवरी-मार्च, दूसरा अप्रैल-जून और तीसरा जुलाई-सितंबर तिमाही में पैसा लगाएं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निवेशक को अपनी रकम का 65 फीसदी हिस्सा जनवरी से मार्च में, 20 फीसदी अप्रैल से जून में और 15 फीसदी रकम जुलाई से सितंबर के दौरान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अक्टूबर से दिसंबर में बाजार ने कभी बॉटम नहीं बनाया, इसलिए इस तिमाही में नया निवेश ना करें
निफ्टी 50: साल का निचला स्तर
तारीख निफ्टी
28 अगस्त 2013 5119
2 अप्रैल 2014 6724
8 सितंबर 2015 7540
29 फरवरी 2016 6826
2 जनवरी 2017 8134
23 मार्च 2018 9952
29 जनवरी 2019 10584
24 मार्च 2020 7511
29 जनवरी 2021 13597
17 जून 2022 15183
16 मार्च 2023 16850
21 मार्च 2024 21137
09:51 AM IST