देश की सबसे बड़ी लीकर कंपनी पर अनिल सिंघवी Bullish, 3 साल में दिया 975% का छप्परफाड़ रिटर्न; पढ़ें डीटेल रिपोर्ट
मार्केट गुरु Anil Singhvi देश की सबसे बड़ी ब्रैंडी लीकर बनाने वाली कंपनी Tilaknagar Industries पर बुलिश हैं. कंपनी ने अपने कर्ज में भारी कमी की है. जून तिमाही का रिजल्ट भी शानदार रहा है. 3 साल में इस स्टॉक ने 975% का बंपर रिटर्न दिया है.
ब्रैंडी बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) ने 8 अगस्त को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया. कंपनी के शानदार प्रदर्शन के बाद इस स्टॉक को मार्केट गुरु अनिल सिंघवी बुलिश हैं. दो दिनों में यह स्टॉक करीब 10 फीसदी भाग चुका है. आज यह करीब 5 फीसदी उछाल के साथ 188 रुपए (Tilaknagar Industries share price) के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि यह एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसने तीन सालों में 975 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. विदेशी निवेशकों ने भी 10.57% का निवेश किया है जो एक साल पहले जीरो था.
Tilaknagar Industries History
1933 में इस कंपनी की शुरुआत हुई थी. 12 राज्यों में इसके 20 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. 4 यूनिट्स कंपनी के खुद के हैं. 16 यूनिट्स में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग होता है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 15 से अधिक प्रोडक्ट्स हैं. कंपनी की बिक्री का 86% हिस्सा दक्षिण भारत से आता है. कंपनी के टोटल वॉल्यूम में 93 फीसदी ब्रैंडी का है.
🔸📢 1 मिनट में किस शेयर में आया 10% का उछाल?#ZeeBusiness पर विश्लेषण के बाद भागा शेयर...@AnilSinghvi_ इस शेयर पर क्यों है Bullish?#TilaknagarIndustries #StockMarket #StocksInNews https://t.co/2LwSqkQFYU
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 9, 2023
Tilaknagar Industries Q1 Results
सबसे पहले कंपनी के जून तिमाही के रिजल्ट की बात करतें हैं. PAT यानी नेट प्रॉफिट 25.7 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले केवल 1 करोड़ रुपए का था. EBITDA 77% उछाल के साथ 38.4 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 32.5 फीसदी उछाल के साथ 304 करोड़ रुपए का रहा. EBITDA मार्जिन 317 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 12.6 फीसदी रहा. प्रॉफिट मार्जिन 798 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 8.4 फीसदी रहा.
Tilaknagar Industries Debt
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
पहली तिमाही में कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ 46 फीसदी रहा, जबकि इंडस्ट्री का वॉल्यूम ग्रोथ केवल 5-6 फीसदी है.
कंपनी ने अपने कर्ज को अग्रेसिव होकर कम किया है. कर्ज कम करने के कारण इंटरेस्ट भुगतान में कमी आई है. सालाना आधार पर यह 13.3 करोड़ रुपए से घटकर 6 करोड़ रुपए पर आ गया. कंपनी का लक्ष्य मार्च 2025 तक नेट आधार पर कर्ज मुक्त होने का है. कंपनी पर कुल कर्ज अब केवल 136 करोड़ रुपए का रह गया है. ग्रॉस डेट 239 करोड़ रुपए का है. मार्च तिमाही में यह 250 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 380 करोड़ रुपए का था. मार्च 2019 में कंपनी पर 1199 करोड़ रुपए का ग्रॉस डेट था.
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ब्रैंडी कंपनी
इन्वेस्टर्स रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि यह दुनिया की दूसरी सबसे तेज गति से ग्रोथ करने वाली स्पिरिट कंपनी है. ब्रैंडी बेचने वाली यह देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी के प्रोडक्ट्स की तीन कैटिगरी है. डीलक्स ब्रैंडी का प्राइस रेंज 500-700 रुपए के बीच है. प्रीमियम ब्रांड्स की कीममत 700-1000 रुपए के बीच और सुपर प्रीमियम ब्रांड्स की कीमत 1000 रुपए से ज्यादा है.
Tilaknagar Industries Share Performance
यह शेयर आज 4.7 फीसदी उछाल के साथ 187.45 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 203 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया. कंपनी का मार्केट कैप केवल 3600 करोड़ रुपए के करीब है. इस स्टॉक में एक महीने में 26 फीसदी, तीन महीने में 45 फीसदी, इस साल अब तक 70 फीसदी, एक साल में 135 फीसदी और 3 साल में 975 फीसदी का उछाल आया है.
05:23 PM IST