ताबड़तोड़ रिटर्न देने को तैयार हैं ये 3 Midcap Stocks! एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks to Buy: इन दिनों शेयर बाजार में जोरदार तेजी है. बाजार की रैली में प्रमुख इंडेक्स नए लाइफ हाई बना रहे. खरीदारी वाले सेंटीमेंट में मार्केट एक्सपर्ट भी चुनिंदा शेयरों पर बुलिश हैं.
Stocks to Buy: इन दिनों शेयर बाजार में जोरदार तेजी है. बाजार की रैली में प्रमुख इंडेक्स नए लाइफ हाई बना रहे. खरीदारी वाले सेंटीमेंट में मार्केट एक्सपर्ट भी चुनिंदा शेयरों पर बुलिश हैं. आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए मिडकैप सेक्टर से 3 बेहतरीन शेयर पिक किए हैं. इन शेयरों में तेजी के ट्रिगर्स के साथ टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं.
एक्सपर्ट का पसंदीदा शेयर
मेहुल कोठारी ने लॉन्ग टर्म के लिए Mahindra Holidays के शेयर को पिक किया है. कंपनी की ऑक्युपेंसी करीब 90 फीसदी के आसपास रही है. शेयर ने सितंबर, 2017 के बाद 320 रुपए का लेवल पार किया है, जोकि बहुत बड़ा ब्रेकआउट है. इसलिए शेयर पर 330 रुपए के आसपास शेयर को खरीदने की सलाह है. शेयर के लिए 290 रुपए का स्टॉपलॉस होगा. शेयर पर लॉन्ग टर्म टारगेट 410 रुपए का होगा
3 महीने के लिए करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर Uflex के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 440 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि शेयर 400 रुपए के लेवल पर कई बॉटम बने हैं. शेयर ने 200-वीक का मजबूत सपोर्ट ले लिया है. ऐसे में अगर ब्रेकआउट आ जाता है, तो बहुत बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है. इसलिए शेयर पर 440 रुपए के मौजूदा स्तरों पर खरीदारी की राय है. इसके लिए 400 रुपए का स्टॉपलॉस है, जबकि पोजीशनल टारगेट 530 रुपए का होगा.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 18, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Adani Power
Positional Term- Uflex
Long Term- Mahindra Holidays@AnilSinghvi_ @MehulKothari3 #StockToBuy pic.twitter.com/UoEXwL8h7G
शॉर्ट टर्म में होगी तगड़ी कमाई
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मेहुल कोठारी ने शॉर्ट टर्म के लिए अदानी ग्रुप के शेयर Adani Power पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि शेयर पर रिस्क रिवार्ड फेवरेबल है. काफी समय से शेयर बड़े मूव का इंतजार है. इसलिए शेयर पर 235 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिहाज से 280 रुपए का टारगेट होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:09 PM IST