2023 Top Pick: ये PSU स्टॉक बनाएगा नया हाई! ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह, 33% मिल सकता है रिटर्न
2023 Top Pick: घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ONGC को 2023 की टॉप पिक में शामिल किया है. सरकारी ऑयल एंड गैस सेक्टर की इस कंपनी की इस साल परफॉर्मेंस बेहतर होने की उम्मीद है.
2023 Top Pick: नए साल में आपके पोर्टफोलियो के लिए ऑयल एंड गैस सेक्टर का PSU स्टॉक ONGC एक दमदार पिक शामिल हो सकता है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ONGC को 2023 की टॉप पिक में शामिल किया है. सरकारी ऑयल एंड गैस सेक्टर की इस कंपनी की इस साल परफॉर्मेंस बेहतर होने की उम्मीद है. ONGC के स्टॉक्स में बुधवार (4 जनवरी) को 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. ब्रोकरेज का कहना है कि इस साल तेल और गैस सेक्टर में निवेश के लिए सबसे बेहतर स्टॉक ओएनजीसी है. यह शेयर इस साल नया हाई बना सकता है.
ONGC: ₹198 तक जा सकता है भाव
मोतीलाल ओसवाल ने ओएनजीसी के स्टॉक को टॉप पिक बताते हुए पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 198 रुपये प्रति शेयर रखा है. 3 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 149.55 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 33 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 6 महीने में शेयर में 16 फीसदी की तेजी है. स्टॉक ने 8 मार्च 2022 को 52 हफ्ते का हाई (194.60 रुपये) बनाया था. वहीं, 52 हफ्ते का लो 119.80 रुपये (6 जुलाई 2022) रहा. BSE पर 4 जनवरी को इसका मार्केट कैप 1,84,049.48 करोड़ रुपये रहा.
ONGC: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इस साल ऑयल एंड गैस सेक्टर में निवेश के लिए ओएनजीसी टॉप पिक है. घरेलू तेल और गैस के प्रोडक्शन में बढ़ोतरी के साथ-साथ गैस रियलाइजेशन की उम्मीद है. मिड 2023 से ऑयल एंड गैस प्रोडक्शन 10 फीसदी और 20 फीसदी बेहतर हो सकता है. इससे ओएनजीसी को सपोर्ट मिलेगा. इसमें रिस्क की बात करें, तो कैपिटल के गलत निवेश, विंडफॉल टैक्स में बढ़ोतरी, तेल कीमतों में तेज गिरावट और APM गैस की न्यूनतम कीमतें न लागू होने से ओएनजीसी के कारोबार पर निगेटिव असर दिख सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइरज से परामर्श कर लें.)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:17 PM IST