2023 Teck Picks: साल के पहले हफ्ते इन 4 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज का दांव, 1 महीने में मिल सकता है 15% तक रिटर्न
2023 Weekly Tech Picks: ब्रोकरेज रिसर्च फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज ने वीकली टेक पिक्स जारी किया है. इस पिक्स में चार स्टॉक्स को शामिल किया है. इन शेयरों में अगले 3-4 हफ्ते में 15 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
(Representational Image)
(Representational Image)
2023 Weekly Tech Picks: शेयर बाजार में टेक्निकल चार्ट पर कुछ स्टॉक दमदार नजर आ रहे हैं. 2023 के पहले कारोबारी सेशन में ब्रोकरेज रिसर्च फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज ने वीकली टेक पिक्स जारी किया है. इस पिक्स में चार स्टॉक्स को शामिल किया है. इन शेयरों में अगले 3-4 हफ्ते में 15 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है. Axis Securities ने जिन शेयरों पर टेक्निकल राय दी है, उनमें केनरा बैंक (Canara Bank), जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel & Power), महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive) और चंबल फर्टिलाइजर (Chambal Fertilizers & Chemicals) शामिल है.
Canara Bank
CMP: 333
बाय रेंज: 328-321
स्टॉप लॉस: 305
अपसाइड: 12% –15%
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Jindal Steel & Power
CMP: 583
बाय रेंज: 573-562
स्टॉप लॉस: 536
अपसाइड: 11% –15%
Mahindra CIE Automotive
CMP: 346
बाय रेंज: 340-333
स्टॉप लॉस: 318
अपसाइड: 11% –13%
Chambal Fertilizers & Chemicals
CMP: 310
बाय रेंज: 303-297
स्टॉप लॉस: 282
अपसाइड: 12% –15%
(CMP: 30 दिसंबर 2022)
निफ्टी में कहां है सपोर्ट, रेसिस्टेंस
एक्सिस सिक्युरिटीज का कहना है कि निफ्टी बीते हफ्ते फ्लैट नोट पर शुरू हुआ था. हफ्ते में ज्यादातर खरीदारी कीा मोमेंटम रहा. इसके चलते इंडेक्स पॉजिटिव नोट पर पर बंद हुआ. निफ्टी 299 अंक के साथ 18105 पर बंद हुआ. वीकली चार्ट इंडेक्स ने बुलिश कैंडल बनाया और पिछले हफ्ते के हाई-लो के रेंज में रहा. चार्ट पैटर्न के लगात है कि अगर निफ्टी 18300 के लेवल को पार करता है और टिके रहता है तो 18500-18800 का लेवल देखने को मिल सकता है. हालांकि, इंडेक्स अगर 18000 के लेवल के नीचे आता है, तो बिकवाली का दबाव देखने को मिल सकता है. निफ्टी 17800-17500 पर आ सकता है. इस हफ्ते निफ्टी 18800-17500 के रेंज में ट्रेड कर सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:38 PM IST