तेजी वाले बाजार में Tata Power और इस फार्मा स्टॉक में बनेगा पैसा, अनिल सिंघवी ने दी खरीदारी की राय
Stock Of The Day: मिड और स्मॉलकैप शेयरों के ट्रेडर्स के लिए भरपूर तेजी के मौके हैं. इसके लिए नतीजों वाले शेयरों पर फोकस रखें. उन्होंने खरीदारी के लिए फार्मा और पावर सेक्टर से 1-1 शेयर पिक किए हैं.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में मंगलवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. मिड और स्मॉलकैप शेयरों के ट्रेडर्स के लिए भरपूर तेजी के मौके हैं. इसके लिए नतीजों वाले शेयरों पर फोकस रखें. उन्होंने खरीदारी के लिए फार्मा और पावर सेक्टर से 1-1 शेयर पिक किए हैं.
दमदार नतीजों का दिखेगा असर
अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में Cipla Fut को खरीदें. शेयर को 1288 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदें. शेयर ऊपर में 1330 और 1345 का लेवल टच कर सकता है. फार्मा कंपनी ने दिसंबर तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं. अमेरिकी बिजनेस में सेल्स के आंकड़े अब तक सबसे बेहतर रहे. सभी पैरामीटर पर दमदार नतीजों के चलते शेयर में खरीदारी देखने को मिल सकती है.
आज #AnilSinghvi ने दी Cipla Future में खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 23, 2024
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket pic.twitter.com/hsMUnvfV2z
टाटा स्टॉक में बनेगा पैसा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने पावर सेक्टर के दिग्गज स्टॉक Tata Power Fut को खरीदने की राय दी है. शेयर पर 342 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ ट्रेड करने की राय है. शेयर पर 355 और 360 रुपए का अपसाइड टारगेट है. दरअसल, PM मोदी ने 1 करोड़ रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. इसमें इंस्टालेशन और कमीशनिंग के कारोबार वाली कंपनी टाटा पावर को फायदा मिल सकता है.
09:07 AM IST