एक्शन के लिए तैयार हैं ये 10 स्टॉक्स, नोट कर लें डीटेल्स; होगी तगड़ी कमाई!
Stocks to Watch: शेयर बाजार में ग्लोबल मार्केट से मिलजुले संकेतों के चलते जोरदार एक्शन की संभावना है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई बना सकते हैं.
Stocks to Watch: शेयर बाजार में ग्लोबल मार्केट से मिलजुले संकेतों के चलते जोरदार एक्शन की संभावना है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए रिकॉर्ड हाई बना सकते हैं. इस दौरान बाजार में चुनिंदा शेयर रडार पर रहेंगे. इसमें Bombay Dyeing, Tata Steel, CIE Automotive, Varroc Eng, Samvardhana Motherson, Sandhar Tech, Sona BLW, Bharat Forge, NBCC, SAIL, Bajaj Healthcare, Bajaj Electricals, Craftsman Auto, BPCL, IRCTC, INTERGLOBE AVIATION और CONCOR के शेयर शामिल हैं,
1.Bombay Dyeing
मुंबई के वर्ली में 22 एकड़ जमीन बेचेगी
Goisu Realty को ~5200 Cr में बेचेगी
गोइसो रियल्टी, सुमिटोमो रियल्टी एंड डेवलपमेंट कंपनी की सब्सिडियरी
2.Tata Steel
SKY न्यूज के हवाले से खबर
PORT TALBOT FUTURE के लिए UK सरकार के साथ डील के करीब
£50cr के डील के करीब (Rs.5180cr)
3.CIE Automotive/Varroc Eng / Samvardhana Motherson / Sandhar Tech/Sona BLW/Bharat Forge
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पीयूष गोयल का बयान ( Ministry of commerce and Industry)
FY24 में Tesla भारत से कंपोनेंट्स की सोर्सिंग को दो गुना करेगी
करीब $1 .7 से $ 1 .9 bn के ऑटो पार्ट को भारत से किया जायेगा सोर्स
4.NBCC / SAIL
कंपनी को SAIL (बोकारो स्टील प्लांट) से ऑर्डर मिला
SAIL (बोकारो स्टील प्लांट) से `180 Cr का ऑर्डर मिला
कंपनी ने MoS, RINL और NLMC के साथ MoU किया
5.Bajaj Healthcare
US FDA ने Savli,Vadodara में फॉर्मुलेशन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का निरीक्षण किया
November, 2022 निरीक्षण किया
निरीक्षण के बाद US FDA ने कंपनी को Form 483, Zero observation जारी किया
6.Bajaj Electricals / Craftsman Auto
Ex Date of Demerger into Bajel Projects as a part of restructuring to separate their power transmission and distribution business
This Demerger will lead to changes in indices
BSE 500- Drop: Bajaj Electricals
Add: Craftsman Automation
7.BPCL
प्रधानमंत्री द्वारा बीपीसीएल के मध्य प्रदेश में सागर के पास बीना रिफाइनरी की आधारशिला रखी जाएगी
8.IRCTC
कंपनी ने MSRTC के साथ MoU किया
MSRTC के यात्री अब IRCTC पोर्टल पर किसी भी मोड में ऑनलाइन बस टिकट बुक कर सकते हैं
MSRTC: Maharashtra State Road Transport Corporation
9.INTERGLOBE AVIATION
DGCA ने इंडिगो को 11 A320 Aircraft को वेट लीज (Wet Lease) पर देने की अनुमति द
10.CONCOR
Jefferies on Container corp (CMP: 699)
Maintain Buy, Target raised to 825 from 775
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:09 AM IST