FastMoney के 20 धमाकेदार कॉल्स, आज लगाएं पैसा बरसेगा मुनाफा
Stocks to buy today: आज के बाजार में किस तरह के शेयर्स में खरीदारी करनी चाहिए और कहां बिकवाली करें....बाजार के मूवमेंटम को देखते ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम आपके लिए 20 शानदार कॉल्स लेकर आई है. इसमें 18 खरीदारी वाले शेयर्स और 2 बिकवाली वाले स्टॉक्स हैं.
बाजार के मूवमेंटम को देखते ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम आपके लिए 20 शानदार कॉल्स लेकर आई है. (Image:Zeebiz)
बाजार के मूवमेंटम को देखते ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम आपके लिए 20 शानदार कॉल्स लेकर आई है. (Image:Zeebiz)
Stocks to buy today: आज के बाजार में किस तरह के शेयर्स में खरीदारी करनी चाहिए और कहां बिकवाली करें....बाजार के मूवमेंटम को देखते ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम आपके लिए 20 शानदार कॉल्स लेकर आई है. इसमें 18 खरीदारी वाले शेयर्स और 2 बिकवाली वाले स्टॉक्स हैं. आज के बाजार में इन स्टॉक्स से आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं. तो आप इंट्राडे में पैसा लगाने से पहले ये लिस्ट जरूर चेक कर लें-
FAST MONEY में लाए दमदार स्टॉक
ज़ी बिज़नेस के FAST MONEY प्रोग्राम में आपके लिए 20 एक्शन वाले शेयर निकाले हैं. आज इंट्राडे में इनमें खरीदारी मिलेगी. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के सदस्य आशीष चतुर्वेदी और कुशल गुप्ता आपके लिए 20 शेयर चुनकर लाएं हैं. इन स्टॉक्स में आज फोकस बनाकर रखना है.
#FastMoney में देखिए इंट्राडे ट्रेडिंग में शानदार कमाई के लिए 20 धमाकेदार कॉल्स#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @KushalGupta44 @AshishZBiz pic.twitter.com/LYw3EMxS9k
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 6, 2020
आइए जानते हैं हमारी रिसर्च टीम के सदस्य आशीष चतुर्वेदी ने चुने हैं आपके लिए कौन से 10 शेयर
आशीष चतुर्वेदी के मुताबिक, निवेशकों को आज Xchanging Solution, Mindtree, Concor, Eveready IND, Thyrocare, Bharat Forge, Voltamp Transformers और PVR के स्टॉक्स में निवेशकों को खरीदारी करने की राय है. इसके अलावा IOC और HPCL के शेयर्स में बिकवाली की राय है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आइए जानते हैं हमारी रिसर्च टीम के सदस्य कुशल गुप्ता ने चुने हैं आपके लिए कौन से 10 शेयर.
कुशल गुप्ता के मुताबिक, निवेशकों को आज Amar Raja, Grasim, Welspun Ent, Alkem Lab, Indigo, ONGC, Oil India, NIIT, Axis Bank और Bandhan Bank के शेयरों में खरीदारी की राय है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ज़ी बिज़नेस आपके लिए रोजाना एक खास शो लाता है, जो आपके लिए फायदेमंद है. Fastmoney में 20-20 स्टॉक्स के साथ आपको मिलेंगे शेयर बाजार में आज ट्रेड करने के लिए कई मौके. दरअसल, आपको उन 20 स्टॉक्स की जानकारी दी जाएगी, जिनमें आज ट्रेडिंग करके आप मुनाफा कमा सकते हैं. भले ही वो शेयर चढ़े या लुढ़के आपको फायदा देकर ही जाएंगे. 20 शेयरों में आज खरीदने या बेचने पर सलाह.
10:01 AM IST