Stocks in News: जानिए खबरों के दम पर किन स्टॉक्स में रहेगा एक्शन और आपके लिए कहां है कमाई के मौके
Stocks in News: रिजल्ट के बाद टाटा स्टील, भारती एयरटेल, बिड़ला केबल और लार्सन एंड टूब्रो जैसे शेयर में आज एक्शन दिखेगा. आज इन शेयरों में मूवमेंट रहेगा, ऐसे में ट्रेडर्स के लिए मौका है.
Stocks in News: सप्ताह के पहले दिन शेय बाजार में शानदार तेजी रही. SGX Nifty में 100 अंकों से अधिक का उछाल है जिससे उम्मीद की जा रही है कि बाजार में तेजी रह सकती है. चर्चा वाले शेयरों की बात करें तो Airtel ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी के मुनाफे में 6.7 फीसदी की तेजी आई है और मार्जिन बढ़कर 51.3 फीसदी रहा है. लार्सन एंड टूब्रो की बात करें तो मुनाफे में 22.5 फीसदी की तेजी आई है और इनकम में 23 फीसदी का उछाल आया है.
टाटा स्टील का रिजल्ट कमजोर
टाटा स्टील का रिजल्ट कमजोर रहा है. आय में 1 फीसदी की गिरावट आई है. मुनाफे में 90 फीसदी की गिरावट आई है. कामकाजी मुनाफे में 63 फीसदी की गिरावट आई है और मार्जिन में 10 फीसदी की गिरावट आई है. बिड़ला केबल के मुनाफे में 151.50 फीसदी की तेजी आई है. आय में 44.20 फीसदी का उछाल आया है. आय में 8.4 फीसदी की तेजी आई है.
📉#AxisBank, #SpiceJet और #IndianHotels समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2022
आज किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/k30IGyaYjT
कैस्ट्रोल इंडिया का प्रदर्शन
कैस्ट्रोल इंडिया के आयत में 4.47 फीसदी का उछाल आया और यह 1121 करोड़ रहा है. मुनाफा में 0.53 फीसदी की तेजी आई है और यह 187 करोड़ रहा है. IFB एग्रो के आय में 27.25 फीसदी की गिरावट आई है और यह 483 करोड़ रहा है. मुनाफे में 24 फीसदी की गिरावट आई है औऱ यह 16.1 करोड़ रहा है. मार्जिन में 3.8 फीसदी की तेजी आई है और कामकाजी मुनाफे में 15.18 फीसदी की गिरावट आई है और यह 21.3 करोड़ रहा है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
जय भारत मारुति और एलजी बालाकृष्ण
जय भारत मारुति के मुनाफे में 144.41 फीसदी का उछाल आया और यह 8.97 करोड़ रहा. आयत में 24.14 फीसदी की तेजी आई है और यह 581 करोड़ रहा. कामकाजी मुनाफे में 133 फीसदी की तेजी आई है और यह 43.2 करोड़ रहा है. मार्जिन में 6.8 फीसदी की तेजी आई है. LG बालाकृष्ण के नतीजे कमजोर रहे हैं. मुनाफे में 113.86 फीसदी की गिरावट आई और यह 67.1 करोड़ रहा. आय में मामूली 0.17 फीसदी की तेजी आई और यह 578 करोड़ रहा. मार्जिन में 17.6 फीसदी की गिरावट आई है और कामकाजी मुनाफे में 4.67 फीसदी की गिरावट रही और यह 102 करोड़ रहा.
08:49 AM IST