इंट्राडे में खबरों के दम पर इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, नोट कर लें डिटेल्स
शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों से बाजार में मजबूती आ सकती है. ऐसे सेंटीमेंट वाले बाजार में खबरों के दम पर टाटा मोटर्स, RIL, वेदांता, ITC, RVNL समेत कई शेयर फोकस में रहेंगे.
शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों से बाजार में मजबूती आ सकती है. ऐसे सेंटीमेंट वाले बाजार में खबरों के दम पर टाटा मोटर्स, RIL, वेदांता, ITC, RVNL समेत कई शेयर फोकस में रहेंगे. आज एक्सचेंज पर Cyient DLM IPO की लिस्टिंग भी है. खास बात यह है कि आज (10 जुलाई) को BSE का 149वां फाउंडेशन डे इवेंट भी है.
BSE 149th Foundation Day event at 08:45 AM
Nazara Technologies- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Cyient DLM- IPO Listing (Issue Price -265, Issue Size- 592cr, Subscription-71.35 times)
Ex Date:
LTIMindtree- Final Dividend Rs 40
Tata Motors Group Global Wholesale Sales Q1 FY24 Update (YoY)
Q1 में टाटा मोटर ग्रुप ग्लोबल होलसेल्स बिक्री 5% बढ़कर 32.21 Lk हुए
CV & Tata Daewoo की बिक्री 15% घटकर 88,456 हुए
Q1में PV बिक्री 8% बढ़कर 1.40 Lk
जगुआर लैंड रोवर की ग्लोबल होलसेल्स बिक्री 93,253, Up 30%
तिमाही में जगुआर होलसेल्स बिक्री 10,324
तिमाही के लिए लैंड रोवर की होलसेल्स बिक्री 82,929
Hindustan Aeronautics
ज़ी बिजनस की खबर पर मोहर
2 डोर्नियर-228 विमान सप्लाई के लिए Indian Coast Guard के साथ करार
इंजीनियरिंग सपोर्ट पैकेज के साथ भी दिया जाएगा
ऑर्डर की वैल्यू 458.87 करोड़
NSDL ने IPO के लिए सेबी के पास अर्जी दी
5.72 करोड़ इक्विटी शेयर के OFS के ज़रिये IPO लाएंगे
IPO में NSE, यूनियन बैंक, SUUTI, HDFC बैंक, IDBI बैंक, SBI हिस्सा बेचेंगे
FYI-SUUTI- Specified Undertaking of the Unit Trust of India
Seller Stake Sell (%) Current Holding (%)
NSE 9% 24%
Union Bank 2.81% 2.81%
SUUTI 1.7% 6.83%
HDFC Bank 2% 8.95%
IDBI Bank 11.1% 26.1%
SBI 2% 5%
Reliance Industries
रिलायंस स्ट्रेटेजिक इंवेस्टमेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के डीमर्जर के लिए 20 जुलाई रिकॉर्ड डेट तय
1:1 के रेश्यो में शेयर्स अलॉट होंगे
रिलायंस इंडस्ट्रीज के1 शेयर पर रिलायंस स्ट्रेटेजिक इंवेस्टमेंट्स का 1 शेयर अलॉट होगा
रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट के बीच स्कीम ऑफ अरेंजमेंट 1 जुलाई से प्रभावी
Note- NCLT, मुंबई बेंच ने स्कीम को 6 जुलाई को मंजूरी दी थी
Hitesh Kumar Sethia 3 साल के लिए MD और CEO नियुक्त
रिलायंस रिटेल के shareholders, ट्रेडिंग करने वालों के लिए विशेष सूचना जारी
रिलायंस रिटेल इक्विटी शेयर कैपिटल कम करेगी
बोर्ड ने प्रमोटर और होल्डिंग कंपनी, रिलायंस रिटेल वेंचर्स के अलावा शेयरधारकों की पूंजी को कम करने को मंजूरी दी
NCLT की मुंबई बेंच से शेयर कैपिटल कम करने की मंजूरी मिल चुकी है
इससे shareholders के शेयर्स cancel हो जाएंगे
shareholders को 162/शेयर का amount capital reduction होने पर दिया जाएगा
रिलायंस रिटेल ने सलाहकारों को नियुक्त किया (एडेलवाइस)
कंपनी की वैल्यू $9200 Cr-9600 Cr (Rs 7.6 lakh cr – 7.93 lakh cr)
Hindustan Zinc
कंपनी ने FY24 के लिए ~7/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया
डिविडेंड में कुल ~2957.72 करोड़ का भुगतान करेगी
रिकॉर्ड डेट 15 जुलाई 2023 (Already Known)
Vedanta
Vedanta को Hindustan Zinc से अंतरिम डिविडेंड के 1920 करोड़ मिलेंगे
कंपनी ने semiconductor और dispaly glass ventures को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा
बोर्ड ने VFSPL और VDL की 100% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी
VFSPL और VDL, TSTL की सब्सिडियरी कंपनियां है
TSTL Volcan Investments, Vedanta की होल्डिंग कंपनी की सब्सिडियरी है
शेयर ट्रांसफर के जरिए अधिग्रहण को मंजूरी
TSTL: Twin Star Technologies Ltd
VDL: Vedanta Displays Ltd
VFSPL: Vedanta Foxconn Semiconductors Private Ltd
HDFC BANK
MSCI ने HDFC बैंक को MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्सेस में शामिल किया
13 जुलाई से लागू होगा
HDFC को हटाया
ITC
कंपनी ने होटल बिज़नेस के डीमर्जर पर clarification दिया
होटल बिजनेस में एसेट-राइट स्ट्रैटेजी लागू करने को लेकर कंपनी committed है
मीडिया रिपोर्ट आयी थी की कंपनी अपने होटल बिज़नेस को demerge करेगी
इस पर exchange ने कंपनी से calrification माँगा था
IOCL
बोर्ड ने शेयर जारी कर राइट्स इश्यू के जरिए 22,000 Cr तक funds जुटाने को मंजूरी दी (No other details given)
भारत में बैटरी स्वैपिंग बिजनेस के लिए JV बनाने के मंजूरी
कंपनी की SMS के साथ JV में 50:50 की हिस्सेदारी रहेगी
कंपनी FY27 तक JV में 1800 Cr निवेश करेगी
IOCL Singapore Pte. Ltd. में 646.96 Cr के निवेश को बोर्ड से मंजूरी
इस निवेश के जरिये प्रेफरेंशियल शेयर और वारंट का अधिग्रहण किया जाएगा
SMS: Sun Mobility Pte. Ltd. Singapore
Rail Vikas Nigam
कंपनी ओडिशा राज्य में HAM mode प्रोजेक्ट के लिए NHAI से L1 बिडर घोषित
NHAI से 808.48 Cr के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
4-8 लेनिंग NH-53 Chandikhole-Paradip सेक्शन के लिए L1 बिडर
Old NH- 5A के Rehabilitation और Up-gradation के लिए L1 बिडर
NHAI: National Highways Authority of India
IRCTC in focus
बुकिंग बढ़ाने के लिए रेलवे का बड़ा कदम
सभी AC चेयर कार, एग्जीक्यूटिव क्लास को लेकर फैसला
रेलवे ने किराए में 25% तक छूट का ऐलान किया
जिन ट्रेनों में 50% सीट खाली है उनमें मिलेगी छूट
स्पेशल ट्रेन या त्योहार के समय छूट नहीं मिलेगी
ट्रेन में बैठने के बाद TTE भी दे सकेगा डिस्काउंट
यात्रा में किसी स्ट्रेच में तत्काल के ऑप्शन पर छूट नहीं
ट्रेनों से Flexi Fare स्कीम पर फिलहाल रोक
02:48 PM IST