निफ्टी ने बनाया ऑलटाइम हाई, 2024 में और बढ़ेगी बाजार की रफ्तार! ब्रोकरेजेज ने दिया पॉजिटिव आउटलुक
Stock Market Outlook 2024: बाजार में लौटी रिकवरी में स्मॉलकैप इंडेक्स ने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया. स्मॉलकैप इंडेक्स 15 सितंबर से अब तक 10% चढ़ा. इसी तरह मिडकैप इंडेक्स 5% चढा़, लेकिन बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली से निफ्टी बैंक इंडेक्स 3% तक फिसल गया.
Stock Market Outlook
Stock Market Outlook
Stock Market Outlook 2024: शेयर बाजार के लिए साल 2023 बेहद उतार-चढ़ाव वाला रहा. जियो-पॉलिटिकल टेंशन, महंगाई और ब्याज दरों पर केंद्रीय बैंकों के एक्शन से बाजार की चाल पर असर देखने को मिला. बावजूद इन सब ट्रिगर्स के बावजूद बाजार ने नया हाई बनाया. निफ्टी ने 1 दिसंबर को 20228 का लेवल टच करके ऑलटाइम हाई बनाया. अगले साल की शुरुआत बजट के साथ होगी फिर लोकसभा चुनाव है. ऐसे में सवाल है कि 2024 में बाजार की चाल कैसी रहेगी? इस पर 2 ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली और गोल्डमैन सैक्स ने निफ्टी और सेंसेक्स पर आउटलुक दिया है.
निफ्टी-सेंसेक्स पर ब्रोकरेज आउटलुक
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि सेंसेक्स में नए साल में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. इसके मुताबिक दिसंबर 2024 तक सेंसेक्स 74000 तक का लेवल टच कर सकता है. वहीं निफ्टी पर गोल्डमैन सैक्स ने बुलिश रिपोर्ट जारी किया. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक दिसंबर 2024 तक निफ्टी 21800 का ऑलटाइम हाई बना सकता है. बता दें कि हाल कि में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4 लाख करोड़ डॉलर के पार निकल गया है. खास बात यह है कि BSE पर रजिस्टर्ड इन्वेस्टर्स की संख्या 15 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है.
लाइफ हाई में निफ्टी स्टॉक्स का हाल
शेयर बाजार ने 15 सितंबर को लाइफ हाई बनाने के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs की बिकवाली से करेक्शन देखा. हालांकि, नवबंर में FIIs की खरीदारी लौटने से एक बार फिर बाजार में रौनक लौटी है. निफ्टी में एक बार फिर 20200 का आंकड़ा टच किया. इस दौरान निफ्टी के चुनिंदा शेयरों ने जोश भरने का काम किया. इन शेयरों में बजाज ऑटो, हीरो मोटो, कोल इंडिया समेत अन्य शेयर शामिल हैं, जिन्होंने 15 सितंबर की से अब तक की अवधि में 25-25% तक की तेजी दिखाई. जबकि UPL और विप्रो के शेयर 10% तक फिसले.
इन सेक्टर ने किया धमाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
बाजार में लौटी रिकवरी में स्मॉलकैप इंडेक्स ने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया. स्मॉलकैप इंडेक्स 15 सितंबर से अब तक 10% चढ़ा. इसी तरह मिडकैप इंडेक्स 5% चढा़, लेकिन बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली से निफ्टी बैंक इंडेक्स 3% तक फिसल गया. सेक्टोरल परफॉर्मेंस की बात करें तो रियल्टी, PSE और ऑटो सेक्टर ने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया. वहीं. IT और मेटल ने निराश किया.
09:34 AM IST